Download Free Books PDF

Tuesday

डेंगू क्या है इसके लक्षण, इलाज और बचाव dengue fever hindi me

आजकल के बदलते मौसम में हम जहां भी पढ़ते या देखते हैं तो सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली बीमारी Dengue डेंगू और चिकनगुनिया है कुछ लोग डेंगू या चिकनगुनिया की चपेट में आ जाते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं चलता है डेंगू और चिकनगुनिया ऐसी बीमारियां हैं जो हमारी लापरवाही द्वारा फैलती है
तो आज हम इस पोस्ट में पढ़ने वाले हैं डेंगू क्या है और डेंगू के लक्षण और इलाज तथा इस से कैसे बचाव किया जा सकता है

डेंगू क्या है इसके लक्षण, इलाज और बचाव dengue fever hindi me

♥ डेंगू होने पर सही इलाज जरूरी हैं, क्योंकि यह एक जानलेवा बीमारी हैं.

आखिर होता क्या है डेंगू —DENGUE FEVER KYA HAI 

तो सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर क्या होता है डेंगू  Dengue Kya Hai

डेंगू  DENGUE एक प्रकार का वायरस होता है जो एडीज मच्छर द्वारा काटने पर होता है जा एक संक्रामक रोग नहीं होता मतलब एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता यह एक मच्छर के काटने के द्वारा फैलता है जब डेंगू मच्छर किसी व्यक्ति को काटता है इसके काटने से उत्पन्न विषाणु मनुष्य के शरीर में जाकर अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर देते हैं इसके लक्षण से हमें तेज बुखार और सर दर्द होने लगता है डेंगू के कारण हमारी शरीर में प्लेटलेट्स की कमी होने लगती है इससे कारण मरीज की मौत भी हो सकती है|

डेंगू के लक्षण या प्रभाव  SYMPTOMS OF DENGUE

जब भी किसी व्यक्ति को डेंगू होता है तो उसमें निम्नलिखित लक्षण आने लगते हैं
तेज बुखार ,सर में तेज दर्द ,ठंड लगना, शरीर पर लाल लाल दाने दिखाई देना ,उल्टी आना, शरीर में दर्द यह सब डेंगू के लक्षण हैं|

डेंगू कैसे फैलता है Dengue kaise Failta Hai

डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी बरसात और गर्मियों के मौसम में फैलती हैं डेंगू हमेशा साफ पानी में पनपता है जैसे छत पर रखी टंकियों घड़ों में और में  तथा कूलर के पानी मैं वहीं दूसरीी और मलेरिया के मच्छर गंदे पानी में पनपते हैं डेंगू द्वारा हमेशा दिन में ज्यादातर काटा जाता है 

♥ यदि साफ़-साफाई और स्वच्छता में है विश्वास, तो डेंगू की बीमारी नहीं आएगी आस-पास.

डेंगू का पता कैसे करें How to checkup Dengue :

अगर आपको डेंगू के लक्षण यहां प्रभाव आपके शरीर में देख रहे हैं तो आप तुरंत डॉक्टर के पास जाइए यहां डॉक्टर आप का चैकअप करेगा तो आपको वहां पता चल जाएगा कि आपको डेंगू है या नहीं

डेंगू का घरेलू इलाज Treatment Of Dengue

• मरीज को पपीते के पत्तों का रस आने में या पत्तों को पीसकर दें इससे शरीर में प्लेटलेट्स की कमी दूर होगी|
• मरीज को तरल चीजें दीजिए जिसे उसके शरीर में पानी की कमी उत्पन्न ना हो|
• मरीज को ज्यादा से ज्यादा नारियल का पानी इन्हें के लिए दीजिए या अन्य तरल भी दे सकते हो|
• बुखार कम करने के लिए मरीज को पेरासिटामोल की गोलियां दी जा सकती है|
• मरीज को डिस्प्रिन और एस्प्रिन की गोली कभी भी खाने के लिए मत दीजिए|

डेंगू से बचाव कैसे करें घरेलू सावधानियां :

♠डेंगू मच्छर द्वारा उत्पन्न होने वाली बीमारी है व्हिस्की बचाव के लिए हमें सबसे पहले हमें डेंगू मच्छरों को पनपने से रोकना होगा 

♠ टंकियों बाल्टीयो घरों में जमा पानी को 1 से 2 दिन में हटाना होगा कूलर में उपस्थित पानी को भी 1 से 2 दिन में हटाते रहिए साथ-साथ मिट्टी के तेल का छिड़काव भी कीजिए

♠ अगर आपको अपने सही में डेंगू के लक्षण दिख रहे हैं तो आप डॉक्टर से जांच अवश्य कराइए

♠ घरों गलियों तथा अन्य जगह कीटनाशक दवा का छिड़काव अवश्य कीजिए

♠ हमेशा फुल बाजू के कपड़े ही पहनें

♠ घर में गंदगी ना फैलाएं और कुड़ी की पार्टियों को भी एक-दो दिन से ज्यादा ना रखें

तो आप जान गए होंगे कि Dengue डेंगू क्या है और इसके क्या क्या लक्षण है हमें कभी भी इस बीमारी में लापरवाह नहीं होना चाहिए अगर आप डेंगू से ग्रसित हैं या नहीं भी है हमें सावधानी बरतनी चाहिए अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो कि डेंगू क्या है और इसके बचाव और लक्षण क्या-क्या है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हो धन्यवाद

No comments:

Post a Comment

Comment Here