Download Free Books PDF

Friday

Mobile Se Blogger Par Blogging Kaise Kare important apps and browser

Mobile Se Blogger Par Blogging Kaise Kare आज हम इस पोस्ट में  मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें क्या हम मोबाइल में ब्लॉगिंग कर सकते हैं mobile me blogging करने के लिए best android apps and browsers मोबाइल में ब्लॉगिंग करने के तरीकों के बारे में जानने वाले हैंं तो इस पोस्ट ध्यान से पढ़िए यहांं आपको मोबाइल ब्लॉगिंग करने केे सभी तरीकों के बारे में  पता चल जाएगा|so lets start how to do blogging in mobile "


Mobile Se Blogger Par Blogging Kaise Kare ( important apps and browser )

क्या ब्लॉगिंग करने के लिए केवल PC or Laptop की जरूरत होती है नहीं ऐसा कुछ नहीं होता क्योंकि मोबाइल पी.सी और लैपटॉप से काफी आगे पहुंच चुका है मोबाइल में हर प्रकार की एप्लीकेशन होती हैं जिनके द्वारा हमारा मोबाइल, pc or laptop से काफी अच्छा काम कर सकता है हम अपने मोबाइल में कई जरूरतमंद applications को रख सकते हैं जो कि हमारे काम को आसानी से कर सकते हैं इसी प्रकार हमें ब्लॉगिंग करने के लिए हमारे पास pc or laptop होना जरूरी नहीं है हम अपने स्मार्टफोन में भी blogging कर सकते हैं|जैसा कि आपको पता है कि प्रत्येक दिन कोई ना कोई ब्लॉगर पर अपना अकाउंट बनाता है यहां सोच कर कि वह अपनी एक वेबसाइट बनाएगा business or पैसा कमाने के लिए |
जब कोई नया blogger अपना एक नया website बनाने की सोचता है अगर उसके पास लैपटॉप या पीसी नहींं है तो वह सोचता है कि वह वेबसाइट नहीं बना सकता
लेकिन ऐसा कुछ नहीं है हम without laptop pc के भी अपने एंड्राइड मोबाइल में ब्लॉगिंग कर सकते हैं जो कि हम अपनी पोस्ट में बताने वाले हैं mobile me blogging kaise suru kare .



Mobile Se Blogger Par Blogging KaiseKare;(important apps browser ) :


Mobile se blogger me blogging करने के लिए आपके मोबाइल में कुछ एप्लीकेशन होनी चाहिए जिसकी सहायता से आप मोबाइल में भी आसानी से ब्लॉगिंग कर सकते हो जिन applications की जरूरत आपके एंड्रॉयड मोबाइल में है उन्हें नीचे बताया गया है है जिनकी सहायता से आप मोबाइल मैं भी आसानी से ब्लॉगिंग कर सकते हो

1.Chrom,firefox,puffin browser

mobile me blogging करने के लिए आपके मोबाइल में यह सभी ब्राउजर होने जरूरी हैं chrom browser एक ऐसा ब्राउज़र है जो कि हर मोबाइल में उपलब्ध रहता है क्रोम ब्राउज़र की सहायता से आप blogger पर पोस्ट लिखने में आसानी होगी puffin browser की सहायता से आप theme or html edit कर सकते हो फायरफॉक्स एक ऐसा ब्राउज़र है जिससे आप easily blogging कर सकते हो इसमें आप post write or html file को आसानी से edit कर सकते हो|


Note — Puffin browser मैं html मैं कुछ find या फिर copy past करने के लिए आप को playstore से Hacker Keyboard डाउनलोड करना पड़ेगा|


2.Hacker keyboard:


Hacker keyboard की सहायता से आप आसानी से blogger के html को एडिट कर सकते हो साथ ही इसमें आपको PC जैसे keypad मिल जाते हैं जिससे आप easily copy paste edit कर सकते हो|

3.Pics art app:

Pics art application की सहायता से आप अपने ब्लॉगर के लिए thumbnail coustmize कर सकते हो अगर आप Google से कोई इमेज लेते हैं तो आप उसे सीधा अपने ब्लॉग में नहीं डाल सकती इससे आपके ब्लॉग में कॉपीराइट आ जाएगा इसलिए आपको उसे सबसे पहले एडिट करना पड़ेगा जिसके लिए आप को pics art editor mobile app की जरूरत पड़ेगी|


4.Html viewer mobile app:


Html viewer की सहायता से आप किसी भी वेबसाइट का html formate देख सकते हो और अपनी वेबसाइट का बी जिससे आपको अपनी वेबसाइट को एडिट करने में आसानी होगी



5.Anwriter Free mobile app:


Anwriter free html notpad mobile app की सहायता से आप अपने वेबसाइट की html तो इस नोटपैड में past करके उसे आसानी से एडिट कर सकते हो


6.Gramarly mobile app:

अगर आप मोबाइल में ब्लॉगिंग करते हो और आपका कंटेंट english मैं है तो हमसे कभी कभी गलती से spelling or grammer मैं गलती हो जाती है तो हम grammarly app की सहायता से अपनी mistake को दूर कर सकते हैं

7.Google drive application:

Google drive एक बहुत important एप्लीकेशन है या हमारे बहुत काम आता है अगर आप किसी भी xml or zip file को किसी को भेजना चाहते हैं तो आप उसे सबसे पहले गूगल ड्राइव में अपलोड करके फिर उसका लिंक प्राप्त कर सकते हो और किसी को भी भेज सकते हो!


8.Google Analytics app: 

Google analytics app की सहायता से आप अपनी वेबसाइट में आने वाले ट्रैफिक को लाइव देख सकते हैं साथ ही आप इसमें में आने वाले country ट्रैफिक को देख सकते हैं



File manager इयत्ता से आप zip file ko extract कर सकते हो और आप इसमें कोई भी फाइल रख सकते हो



अगर आप ऐडसेंस का यूज करते हो तो आपके पास google adsense होना चाहिए क्योंकि आप इस app की मदद से आप अपनी वेबसाइट की  live earning check कर सकते हो

आशा करता हूं दोस्तों को आपको यह पोस्ट पसंद आई हो की इस ब्लॉग में हमने जाना कि mobile me blogging kaise kare मोबाइल में ब्लॉगिंग करने के लिए कौन-कौन सी एप्लीकेशन हमें इंस्टॉल करने पड़ेंगे साथ ही हमने  जाना mobile se blogger par blogging karne के लिए कौन-कौन से ब्राउज़र हमारे पास होनी चाहिए if you like this post do comment and make us feeling :) if you have any suggetion or problem so u can 
Comment.. 

No comments:

Post a Comment

Comment Here