Download Free Books PDF

Monday

Paypal क्या है? 2019 me Paypal अकाउंट कैसे बनाएं

Paypal kya hai ? Paypal account kaise banaye (2019) अगर आप ऑनलाइन काम करते हो या फिर आप ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो आपको पैसों को transfer करने तथा प्राप्त करने के लिए आपके पास method होना चाहिए जिसके जरिए आप पैसों की लेन-देन कर सकती हो आमतौर पर लोग पैसों की लेन-देन के लिए credit card or debit card का उपयोग करते हैं लेकिन अब सब कुछ ऑनलाइन हो चुका है तो हमें पैसों की लेन-देन online wallets का उपयोग करना चाहिए| जैसे Paypal wallet,paytm,Payza,phonepay,Freecharge etc
Paypal kya hai ? Paypal account kaise banaye (2019)

तो हम पैसों की लेन-देन के लिए Paypal wallet का उपयोग कर सकते हैं अगर आपको पेपर के बारे में पता नहीं है तू इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं Paypal kya hai और paypal Account kaise banaye 2019 .


Paypal क्या है?

Paypal एक ऑनलाइन पैसों के लेनदेन का माध्यम है जिसके जरिए हम online money send and recieved कर सकते हैं हर दिन रोजाना paypal के माध्यम से करोड़ों रुपयों का लेन-देन होता है पेपल का use लगभग 200+ Country में होता है. अगर आप ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो पैसों की लेनदेन के लिए आपके पास paypal अकाउंट होना बहुत जरूरी है क्योंकि अब हर ऑनलाइन कंपनियां पेमेंट करने के लिए Paypal का उपयोग करती है क्योंकि paypal एक international कंपनी है जिसका उपयोग हर कोई करता है

तो अब आप जान गए होंगे कि पेपल(paypal) क्या है और पेपल क्यों उपयोग किया जाता है चलिए आप जानते हैं कि पेपर पर अकाउंट कैसे बनाते हैं,


paypal Account kaise banaye :


paypal मैं account creat करने के लिए नीचे दिए गए सभी steps फॉलो करें

Step1. सबसे पहले paypal.com पर जाएं वहां पर आपको  sign button मिलेगा वहां पर क्लिक कीजिए

Step2. अब यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे
°For Shoppers
•For Business
•For Freelancers

यहां पर आपको shoppers select कर लेना है or next पर क्लिक कर लेना है

Step3. हम आपके सामने नया फॉर्म खुलेगा यहां पर आपको country email or password fill कर लेना है or countinue पर क्लिक करना है.
Paypal kya hai ? Paypal account kaise banaye (2019)

Step4. अब यहां पर आपको अपना पूरा details fill करना है
Paypal kya hai ? Paypal account kaise banaye (2019)
First name PAN card—
Middle name card Last name—
Date of birth —
Nationality —
Address Town/City State PIN code Mobile number—
पूरी डिटेल्स बनने के बाद आप countinous पर क्लिक कर लीजिए.
Note: यहां पर वही details भरिए जो आपके पैन कार्ड में है 

Π अब यहां पर आपको debit card करने का ऑप्शन मिलेगा इसे आप i'll do later पर क्लिक कर लीजिए.
 Paypal account kaise banaye (2019)


Step4. अब आपको अपना ईमेल एड्रेस तथा मोबाइल नंबर वेरीफाई करवाना है मोबाइल नंबर को वेरीफाई करवाने के लिए आपको एक ओटीपी मिलेगा और ईमेल को वेरीफाई करवाने के लिए आपको एक ईमेल आएगा जिसमें आपको एक लिंक दिया होगा उस पर क्लिक करते ही आपका paypal अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा

Step5 अब आपको अपना बैंक अकाउंट को verify करवाना है इसके लिए आपको ऊपर दिए गए notification के icone पर क्लिक कर लेना है

Paypal kya hai ? Paypal account kaise banaye


Note:अगर आपको नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुई तो आप थोड़ा wait कर सकते हो आपको नोटिफिकेशन 1—2 hour में प्राप्त हो जाएगा,

Step6. नोटिफिकेशन के आइकन पर क्लिक करते ही आपको एक नोटिफिकेशन दिखेगा उसमें आपको OK पर क्लिक कर लेना है|

Step7. अब यहां पर आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे
*Personal information
*Account
Paypal kya hai ? Paypal account kaise banaye (2019)

Personal info. मैं आपका नाम पहले से ही भरा होगा
यहां पर आपको सिर्फ अपना PAN card no भरना है or submitt पर क्लिक कर लेना है अब आपका पैन कार्ड वेरीफाई हो चुका है|
•Account मैं आपको purpose code and add bank का ऑप्शन देखने को मिलेगा

Purpose code की जगह आप P1004-Leagal service का ऑप्शन select करके submitt पर क्लिक कर लीजिए
add Bank पर क्लिक करने के बाद आप next पर क्लिक कर लीजिए

Step8 .अब यहां पर आपको 2 method मिलेंगे
*Link a bank account 
*Link card 
अगर आप डेबिट कार्ड से अपना बैंक अकाउंट veryfy करवाना चाहते हो तो आप लिंक कार्ड पर लिख कर दीजिए लेकिन मैं इसमें आपको link a bank account से करवाना बताऊंगा

आप link a bank account पर क्लिक कर लीजिए अब यहां पर आपको अपने बैंक की पासबुक का acc no
Or IFSC code डालना है |countinue पर क्लिक कर लीजिए
Paypal kya hai ? Paypal account kaise banaye (2019)

Note—ध्यान रखें आपका BANK ACCOUNT OR PAN CARD का नाम केवल एक ही नाम से होना चाहिए,

अब paypal team आपके bank account को वेरीफाई करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में 2 छोटी-छोटी राशियां भेजेंगे जो कि 1.00-2.00 के बीच में कुछ भी हो सकती है
Paypal kya hai ? Paypal account kaise banaye (2019)
यह राशि आपको 24 घंटे मैं प्राप्त हो जाएंगी और इन्हें आपको link to bank Acc. पर क्लिक करके वहां पर खाली जगह में डाल लेना और वेरीफाई पर क्लिक कर लेना है

अब आपका बैंक अकाउंट Paypal से connect हो चुका है अब आप अपने paypal से पैसों को send recieve कर सकते हो. :)

Paypal account creat करते समय इन बातों का ध्यान अवश्य रखें — 
• आप की उम्र 18 से ऊपर होनी चाहिए
• paypal अकाउंट बनाते समय paypal मैं वही नंबर है जो आपके PAN card मैं हो
• आपके Paypal Pan card Bank मैं same name होना चाहिए
• अगर आप अपने paypal account में गलत नाम भर देते हो तो आप उसे edit नहीं कर पाओगे
•name date of birth address ठीक ठीक से fill कीजिए

I hope u all are understand की "paypal account kaise banaye" hindi me अगर आपको पर कैसे भी स्टेप्स ठीक फॉलो करते हैं तो आप paypal account creat kar सकते हो अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई समस्या आ रही हो तो आप नीचे कमेंट में अपना पूछ सकते हो'

No comments:

Post a Comment

Comment Here