Download Free Books PDF

Tuesday

SSC क्या होता है SSC की तैयारी पूरी जानकारी जानिए हिंदी में !

क्या आप कोई Competition Exams की तैयारी कर रहे हो तो आपने एसएससी के बारे में जरूर सुना होगा तो आज हम बात करने वाले हैं कि "SSC क्या होता है पूरी जानकारी" और साथ ही में बात करने वाले हैं कि "SSC की तैयारी कैसे करें" अगर आप भविष्य में कुछ बनना चाहते हो तो एसएससी एक अच्छा विकल्प है आपके पास तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए|
 SSC क्या होता है SSC की तैयारी पूरी जानकारी जानिए हिंदी में ! Ssc kya hai

जितना मुझे पता है कि हर कोई SSC के बारे में नहीं जानता होगा क्योंकि हर कोई इंटरनेट पर online नहीं रहता या फिर उन्होंने कभी किसी से एसएससी के बारे में नहीं सुना होगा ज्यादातर ऐसे छात्र- छात्राएं जो गांव के रहने वाले होते हैं उन्हें इसके बारे में ज्यादा पता नहीं होता इसलिए आज इस पोस्ट में आज हम बात करने वाले हैं SSC के बारे में |


SSC क्या होता है ?

SSC की फुल फॉर्म होती है कर्मचारी चयन आयोग यानि Staff selection commission इसकी स्थापना 1977 में हुुई थी यहां मंत्रालयों तथा केंद्र सरकार में एवं अन्य विभागों में ग्रुप बी एवं सी मैं कर्मचारियों का चयन करता है अगर आप केंद्र सरकार तथा मंत्रालय के अधीन काम करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले SSC के पेपर देने होंगे अगर आप उसमें pass out होते हो तो आपको कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा|

आखिर SSC मैं क्या होता है

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि SSC पास करने के लिए आपको विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करना पड़ता है जैसे JE CAPF CGL CHSL JHT
अगर कोई छात्र अपनी योग्यता अनुसार इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण हो जाता है तो वह भारत सरकार के अधीन काम कर सकता है|

JE — JE की फुल फॉर्म होती हैं जूनियर इंजीनियर JE की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आपको भारत सरकार के विभिन्न विभागों के अधीन जूनियर इंजीनियर की पोस्ट पर काम करने का मौका मिलेगा |

CAPF — CAPF की फुल फॉर्म होती है central Armed Police forces इसमें आपको भारत सरकार के लिए सशस्त्र पुलिस बल मैं इस्पेक्टर अथवा सब-इंस्पेक्टर में कार्य करना होगा|

CGL — सीजीएल की फुल फॉर्म होती है combined Graduate Level Examination इस परीक्षा को हम ग्रेजुएशन के बाद दे सकते हैं इस परीक्षा को पास करने के बाद आप विभिन्नन पदों पर कार्य कर सकते हैं जैसे ऑडिटर ,खाद्य अधिकारी, आयकर अधिकारी etc.

CHSL — CHSL की फुल फॉर्म होती है Combined Higher Secondary Level Examination इस परीक्षा को 12वीं के बाद दिया जा सकता है इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद आप clerk,LDC जैसे पदों पर कार्य कर सकते हैं|

JHT — JHT की फुल फॉर्म होती है जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर इस परीक्षा को पास करने के लिए आपके पास हिंदी तथा इंग्लिश दोनों का अच्छा ज्ञान होना चाहिए और आप हिंदी अनुवादक पद के लिए नियुक्त हो सकते हैं|

STENOSTENO Stenography उन छात्रों के लिए है जो आशुलिपि में रुचि रखते हैं| इस परीक्षा को उत्तीर्ण करके आप स्टेनोग्राफी में अच्छा करियर बना सकते हो|

SSC examination pattern

SSC examination का pattern अन्य competative exam की तरह ही होता है इसमें आपको math, english reasoning से प्रश्न उत्तर पूछे जाते हैं अगर आप एसएससी के बारे में और जाना चाहते या फिर आप इसका सिलेबस डाउनलोड करना चाहते हो तो आप एसएससी की official Website www.ssc.nic.in से जानकारी हासिल कर सकते हैं|

Conclution-

तो आपको पता चल गया होगा कि आप SSC exam pass out करके भारत सरकार के अधीन काम कर सकते हो तो आज हमने नहीं जाना कि "SSC क्या होता है पूरी जानकारी" साथ ही आप अगर आप एसएससी से related कोई सवाल पूछना चाहते हो तो आप नीचे अपनी राय दे सकते हो हम आपका सहयोग करेंगे|

No comments:

Post a Comment

Comment Here