Download Free Books PDF

Thursday

Tense Chart in Hindi with example - best trick and tips to learn tenses

Tense chart in Hindi With Example—

Hello Friends News4Blog.com मैं आपका बहुत बहुत स्वागत है आज हम जिस चीज के बारे मैं बात करने वाले हैं वह है Tense chart in Hindi 


आज की इस पोस्ट में हम आपको Tense Chart in Hindi के बारे में और साथ-साथ Tense Tips and Tricks बारे में भी बताएंगे जिससेे आपकी Tense मै पकड़ मजबूत बन जाएगी जिससे आप किसी भी हिंदी शब्द को आसानी से English में translate कर सकते हैं

देखा जाए आज की इस समय में इंग्लिश बहुत महत्वपूर्ण हो चुकी है और इसका प्रयोग हर जगह होता है जैसा कि आप कभी कहीं ऐसी country में जाते हो जहां इंग्लिश बोलते हैं तो वहां आप बिना English के आप इंग्लिश नहीं बोल सकते और अगर कभी आप इंटरव्यू के लिए भी जाते हो तो इंटरव्यू में ज्यादातर इंग्लिश में ही प्रश्न पूछे जाते हैं तो वहां पर भी आप को शर्मिंदा होना पड़ेगा

क्योंकि हम हिंदुस्तान से हैं तो हमें ज्यादा हिंदी ही बोलनी पड़ती है जिससे हम हिंदी के ही आदी हो चुके हैं क्योंकि हम हिंदी को बचपन से बोलते और सुनते आ रहे हैं|

बहुत से ऐसे व्यक्ति होते हैं जिन्हें इंग्लिश तो समझ आ जाती है लेकिन वह बोलने में हिचकीचाते हैं कि कहीं वह कोई शब्द गलत ना बोल दे और वह शर्म के मारे इंग्लिश नहीं बोल पाते|

इसलिए मैं आपको इस chapter मैं tense के बारे में बताऊंगा जिससे आपकी Basic English grammer मै थोड़ा improvement देखने को मिलेगा|

तो चलिए शुरू करते हैं अपना Tense Chart in Hindi जिससे आपकी इंग्लिश ग्रामर थोड़ा इंप्रूव हो जाएगी|

Tense Chart in Hindi Tricks :

INDEFINITE TENSE

Present Tense - ता है,ती है,ते हैं  (Do,Does)

Past Tense - ता था,ती थे, ते थे (Did)

Future Tense - गा, गी, गे (Will/Shall)
--------------------------------------

CONTINUOUS TENSE

Present Tense - रहा है,रही है,रहे हैं (Is / am /Are)

Past Tense - रहा था,रही थी,रहे थे(was/were)

Future Tense - रहा होगा,रही होगी,रहे होंगे(shall be/will be )
--------------------------------------


PERFECT TENSE

Present Tense - चुका है,चुकी है,चुके हैं (has/have)

Past Tense - चुका था, चुकी थी, चुके थे (Had)

Future Tense - चुका होगा,चुकी होगी,चुके होंगे will have/shall have)
-------------------------------------

PERFECT CONTINUOUS

Present Tense - ता रहा हूँ , ती रही हूँ , ते रहे हैं , ते रहे हो , ती रही हो , ता रहा हैं , ती रही हैं . Has/have+been+V1+ing+since/for+time

Past Tense - ता रहा था , ती रही थी , ते रहे थे Had+been+V1+ing+since/for+time

Future Tense - हुआ रहूँगा, रहा होगा, रहे होंगे

Will/shall+have/has+been+v1ing+since/for+time
-------------------------------------

Tanse chart image 

Tense Chart in Hindi

Present Past Future Tense Example



Present Tense Example—

मैं जाता हूं
I go

क्या वह जाता है
Does he go

क्या वह नहीं जाता है?
Does he not go

वह नहीं जाता है
He doesn't go

क्या मैं जाता हूं?
Do i go?
वह जा रहा है

He is going


Past Tense Example—

मैं गया
I went

मैं नहीं गया
I did not go

क्या वह गया
Did he go

क्या वह नहीं गया?
Did he not go

वह नहीं गया
He did not go

वह जा रहा था
He was going


Future Tense Example—

वह दिल्ली जाएगा
He will go delhi

क्या वह दिल्ली जाएगा
WIll he go delhi

मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा
i will not go delhi

वह दिल्ली जा रहा होगा
He will be going delhi

क्या मैं दिल्ली नहीं जा रहा हूंगा
Will i not be going delhi

आशा करता हूं दोस्तों की आपको Tense Chart in Hindi आर्टिकल पसंद आया हूं अगर आप आगे भी ऐसे ही मजेदार आर्टिकल पढ़ना चाहते हो तो आप news4blog.com पर जरूर visit करें क्योंकि हम यहां ऐसे ही intresting artical डालते रहते हैं धन्यवाद

No comments:

Post a Comment

Comment Here