Download Free Books PDF

Thursday

UPSC kya hai puri jankari hindi me janiye

UPSC kya hai puri jankari hindi me janiye —
अगर आप UPSC के बारे में जानना चाहते हैं तो सबसे पहले UPSC की Fullform जान लीजिए यूपीएससी की फुल फॉर्म होती है लोक सेवा आयोग यानि public service commission (UPSC) भारत की एक केंद्रीय संस्था है यह संस्था IAS NDA IFSC etc जैसे 24 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन करवाती है या हम कह सकते हैं भारत के केंद्रीय समूह A व B के लिए परीक्षा करवाती है|
UPSC kya hai puri jankari hindi me janiye
तो आज हम इस पोस्ट में पढ़ने वाले हैं "UPSC kya hai" Upsc Ki puri jankaari hindi me तो  यह सब जानने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए|

Read also- IAS Officer क्या होता है ? IAS kaise bane - आईएएस ऑफिसर का काम क्या होता है


UPSC kya hai Hindi me -

UPSC में चयनित होकर प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना तो हर कोई देखना चाहता है लेकिन हर कोई मुकाम इसमें हासिल नहीं कर पाता क्योंंकि कोई भी काम आसान नहीं होता लेकिन नामुमकिन भी नहीं होता तो चलिए आज बात करते हैं यूपीएससी केेे बारे में यूपीएससी 1926 में गठित किया गया इसमें ग्रुप ए तथा ग्रुप बी केे अधिकारियों का चयन किया जाता है जब इसे गठित किया गया था तो इसका नाम PSC था लेकिन आजादी केेेे बाद अधिकारियों का विस्तार कर इसका नाम UPSC रखा गया| अब आप समझ गए होंगेेेे कि यूपीएससी (upsc) क्या है |
यूपीएससी के माध्यम से देश में IAS IPS और अन्य ग्रुप सी एवं ग्रुप बी के अधिकारियों का चयन किया जाता है|

UPSC की तैयारी कैसे करे–

यूपीएससी एक बहुत ही बड़े लेवल का एग्जाम होता है इसे आसान समझना हमारी नादानी होगी इस exam  के लिए tough compitition होता है कई students साल साल भर मेहनत करके भी यूपीएससी की परीक्षा में सफल नहीं हो पाते अगर आप यूपीएससी को पास करना चाहते हैं तो आप इन बातों का ध्यान अवश्य रखें.

Newspaper अगर आप यूपीएससी में पास होना चाहते हैं तो आप हमेशा कोई ना कोई न्यूज़ पेपर अवश्य पढ़ें जिससे आपका ज्ञान daily update होता रहेगा आप हिंदी और इंग्लिश दोनों में अखबार पढ़ सकते हो

Coaching हमारे देश में आईएएस और आईपीएस के कई कोचिंग सेंटर है जहां आपको रोज की खबरों से अपडेट करवाया जाएगा वहां आपको कई सारे पुराने पेपरों को हल करवाया जाएगा जिससे आपका ज्ञान update पता रहेगा

Read books upsc पास करने के लिए सबसे पहले आप अपना base clear कर ले आप पुरानी किताबें पढ़े जैसे ncert किताबें इनको पढ़कर आप अपना पुराना base clear कर सकते हो साथ ही आपको इन्हें पढ़कर और ज्ञान भी प्राप्त होगा

Syllabuss upsc की परीक्षा का सिलेबस समझ लेना आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आप उसी के आधार पर अपनी तैयारी कर पाओगे और आप यूपीएससी के पुराने पेपरों को जरूर सॉल्व करें इन के आधार पर ही आप यूपीएससी को समझ पाओगे

upsc ke liye qualification -

Upsc के लिए शैक्षिक योग्यता_
1.यूपीएससी का exam केवल वही छात्र दे सकते हैं जिनका ग्रेजुएशन complete हो चुका है|
2.या ऐसे छात्र जो अपने ग्रेजुएशन के अंतिम सेमेस्टर में अध्ययन कर रहे हैं|

Upsc exam देने के लिए उम्र सीमा_

1.यूपीएससी का एग्जाम देने के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष से 32 वर्ष तक रखी गई है जिसमें आप अधिकतम 6 बार ही यूपीएससी का पेपर दे सकते हो|
2.SC ST के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाती है यानी 37 वर्ष तक वह यूपीएससी का एग्जाम दे सकते हैं|
3.पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट दी गई है जिसमें आप अधिकतम 9 बार यूपीएससी का पेपर दे सकते|

(Upsc) यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं

1.इंडियन फॉरेस्ट सर्विस IFS
2.सिविल सर्विस एग्जाम CSE
3.नेशनल डिफेंस अकैडमी एक्जाम NDA
4.कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम CDSE
5.इंजीनियरिंग सर्विस एक्जाम ESE

इसके अलावा कई एग्जाम यूपीएससी (upsc) द्वारा आयोजित किए जाते हैं

तो यह थी कुछ जानकारी यूपीएससी के बारे में आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट "यूपीएससी (UPSC) क्या है" पूरी जानकारी हिंदी में " पसंद आई हो|
Upsc kya hai or puri jaankari hindi me इस पोस्ट को अपने दोस्तों तथा जो भी यूपीएससी(upsc) की परीक्षा देना चाहता है उसके साथ शेयर जरूर करें और आपको अगर यूपीएससी क्या है से लेकर कोई भी प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो

Read also- IAS Officer क्या होता है ? IAS kaise bane - आईएएस ऑफिसर का काम क्या होता है


No comments:

Post a Comment

Comment Here