जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत का संविधान भारत का सर्वोच्च विधान है जो संविधान सभा द्वारा 26 जनवरी 1949 को पारित हुआ तब इसमें 395 Article अनुच्छेद एवं 22 खंड थे बाद में इसमें और अनुच्छेदों को जोड़ा गया तो अब मौजूदा संविधान में 465 अनुच्छेद एवं 22 खंड है आज हम यहां भारत के अनुच्छेदों के बारे में बात करने वाले हैं जिसमें हम आपको भारतीय संविधान के प्रमुख अनुच्छेद indian Constitution Articles List के बारे में पूरी जानकारी देंगे|
भारतीय संविधान के अनुच्छेद और उनके विषय – Indian Constitution Articles And Their Subject
Note—भारतीय संविधान के 22 भाग, 465 अनुच्छेद एवं 12 अनुसूचियाँ: (Indian Constitution Parts and Articles in Hindi)
अनुच्छेद Article 1 — यह घोषणा करता है कि भारत राज्यों का संघ है (भाग 1)
अनुच्छेद Article 2 — नए नए राज्य की स्थापना एवं प्रवेश (भाग 1)
अनुच्छेद Article 3 — राजा का नाम एवं सीमा तथा ना में परिवर्तन (भाग 1)
अनुच्छेद Article 4 — पहली अनुसूचित व चौथी अनुसूची के संशोधन तथा दो और तीन के अधीन बनाई गई विधियां (भाग 1)
अनुच्छेद Article 5 — संविधान के प्रारंभ पर नागरिकता (भाग 2)
अनुच्छेद Article 6 — india आने वाले व्यक्तियों को नागरिकता (भाग 2)
अनुच्छेद Article 7 — पाकिस्तान जाने वालों को नागरिकता (भाग 2)
अनुच्छेद Article 8 — india से बाहर रहने वाले व्यक्तियों को नागरिकता (भाग 2)
अनुच्छेद Article 9 — विदेशी state की नागरिकता लेने पर india का नागरिक ना होना (भाग 2)
अनुच्छेद Article 12 — राज्य की परिभाषा
अनुच्छेद Article 13 — मौलिक अधिकारों को असंगत या अल्पीकरण करने वाली विधियां
अनुच्छेद Article (12 – 35) — मूलभूत अधिकार (भाग 3)
अनुच्छेद Article (36 – 51) — राज्य के नीति निदेशक तत्व (भाग 4)
अनुच्छेद Article 51A — मौलिक कर्तव्य (भाग 4-A)
अनुच्छेद Article 52–151 — संघ (भाग 5)
अनुच्छेद Article 152 – 237 — राज्य (भाग 6)
भाग 7 — संविधान (सातवाँ संशोधन) अधिनियम, 1956 द्वारा निरसित
अनुच्छेद Article 239 –242 — संघ राज्य क्षेत्र (भाग 8)
अनुच्छेद Article 243 – 243Ö — पंचायत (भाग 9)
अनुच्छेद Article 243P – 243ZG — नगर पालिकाए (भाग 9A)
अनुच्छेद Article 244 – 244A अनुसूचित एवं जनजाति क्षेत्र (भाग 10)
अनुच्छेद Article 245–263 — संघ एवं राज्यों के बीच संबंध (भाग 11)
अनुच्छेद Article 264–300A — वित्त, संपत्ति, संविदाएं और वाद (भाग 12)
अनुच्छेद Article 308–323 — संघ और राज्यों के अधीन सेवाएं (भाग 13)
अनुच्छेद Article 301–307 — भारत के राज्य क्षेत्र के भीतर व्यापार, वाणिज्य और समागम (भाग 14)
अनुच्छेद Article 323A – 323B अधिकरण (भाग 14A)
अनुच्छेद Article 324 – 329A — निर्वाचन (भाग 15)
अनुच्छेद Article 330–342 — कुछ वर्गों के लिए विशेष उपबंध संबंध (भाग 16)
अनुच्छेद Article 343 –351 — राजभाषा (भाग 17)
अनुच्छेद Article 352–360 — आपात उपबंध (भाग 18)
अनुच्छेद Article 361–367 — प्रकीर्ण (भाग 19)
भाग 20 संविधान के संशोधन
अनुच्छेद Article 369–392 — अस्थाई संक्रमणकालीन और विशेष उपबंध (भाग 21)
अनुच्छेद Article 393–395 — संक्षिप्त नाम, प्रारंभ, हिन्दी में प्राधिकृत पाठ और निरसन (भाग 22)
Download—Parts And Articles Of Indian Constitution In Hindi PDF:
भारतीय संविधान का निर्माण डॉ भीमराव अंबेडकर ने 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में किया भारतीय संविधान किसी भी गण तांत्रिक देश का सबसे लंबा लिखित संविधान है जिसमें 465 अनुच्छेद एवं 12 अनुसूचियां हैं होली है 22 भागों में विभाजित है|
आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो जिसमे हमने आपको बताया भारतीय संविधान के प्रमुख अनुच्छेद indian Constitution Articles List के बारे में धन्यवाद..
Dhanyavad Unquie Information
ReplyDelete