Download Free Books PDF

Wednesday

नोटा क्या है, नोटा मतदान चिन्ह का इतिहास | NOTA full form, election symbol meaning In Hindi

नोटा क्या है, नोटा मतदान चिन्ह का इतिहास | NOTA full form, election symbol meaning In Hindi
अगर हम बहुत पहले की बात करें, तो पहले किसी मतदाता को कोई चुनाव में खड़ा उम्मीदवार काबिल नहीं लगता था तो वह वोट देने नहीं जाया करते थे जिससे वह अपना वोट किसी भी उम्मीदवार को नहीं देते पाते थे लेकिन अब मतदाताओं को मतदान करते समय नोटा NOTA का ऑप्शन भी दिया जाता है| जिससे वहां NOTA पर भी क्लिक कर सकता| तो चलिए अब जानते हैं आखिर नोटा क्या होता है,
नोटा क्या है

नोटा क्या है WHAT IS NOTA IN HINDI

नोटा का मतलब होता है "none of the above" नोटा शब्द चुनाव से जुड़ा हुआ शब्द है जिसका इस्तेमाल कोई भी मतदाता चुनाव के समय कर सकता है ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल तब करते हैं जब उन्हें लगता है कि चुनाव में खड़ा हुआ उम्मीदवार जीतने के लायक नहीं है तब मतदाता इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानि ईवीएम में उपस्थित नोटा के ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं|


नोटा की फुल फॉर्म क्या है what is the full form of Nota

नोटा की फुल फॉर्म होती है "नन ऑफ द अबब" यानी हिंदी में 'इनमें से कोई भी नहीं' | नोटा का ऑप्शन ईवीएम मशीन में सबसे लास्ट में दिया हुआ रहता है जिसका उपयोग मतदाता मतदान करते समय कर सकता है|

अगर बात करते हैं नोटा के इतिहास की तो इसका इस्तेमाल सबसे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका में किया गया था और 1976 में नोटा को पहली बार वोट डालते समय इसका ऑप्शन दिया गया तो धीरे-धीरे इसका उपयोग अन्य देशों में भी होने लगा,

नोटा का चिन्ह क्या होता है Symbel of NOTA

नोटा एक मतपत्र होता है जिसका चिन्ह क्रॉस होता है इस क्रॉस को चुनाव आयोग द्वारा 18 सितंबर 2015 में लिया गया था |

Nota का उपयोग किन किन देशों में होता है which others country use NOTA :

अगर आप सोच रहे हैं कि नोटा का उपयोग केवल भारत में होता है तो आप गलत हैं नोटा का उपयोग बांग्लादेश फिनलैंड स्पेन ब्राज़ील फ्रांस चिल्ली बेल्जियम आदि देशों में किया जाता है.

Conclution
तो दोस्तों आप जान गए होंगे कि नोटा उपयोग कैसे किया जाता है मतदान देते समय और आपको अगर यह जानकारी पसंद आई हो कि नोटा क्या है (Nota kya hai) और नोटा का उपयोग कैसे किया जाता है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हो और आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें|

No comments:

Post a Comment

Comment Here