Download Free Books PDF

Thursday

जीवन में सफलता पाने के 6 मूल मंत्र

आज की जिंदगी में हर कोई चाहता है कि वह कामयाब हो कर अपनी मंजिल तक पहुंचे और सफलता का परिणाम हासिल करें सफलता पाना इतना आसान भी नहीं है और इतना कठिन भी नहीं है आज की जिंदगी में हर कोई चाहता है कि उसके पास पैसा गाड़ी मकान हो और परिवारों और वहां luxery life जीयें सफलता हर किसी के लिए अलग अलग होती है businessman के लिए अलग student के लिए अलग किसान के लिए अलग  जीवन में सफलता पाने के लिए हर कोई मेहनत करता लेकिन कोई अपनी मंजिल तक पहुंच जाता है और कोई अभी भी मंजिल तक पहुंचने का प्रयास करता रहता है आज हम आपको सेल्फ इंप्रूवमेंट के कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप अपनी life को success बना सकते हो और अपने जीवन को आनंदमयी बना सकते हो नीचे आपको सफलता के मूल मंत्र दिए हैं जिन्हें पढ़कर आप motivate हो सकते हो|तो जानिए जीवन में सफलता पाने के 6 मूल मंत्र कौन-कौन से हैं
जीवन में सफलता पाने के मूल मंत्र
जीवन में सफलता पाने के मूल मंत्र

जीवन में सफलता/success पाने के मूल मंत्र

1.Motivational किताबें पढ़े-

किताबें एक विद्यार्थी की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं जोकि उसके हर मोड़ पर उस का साथ देती हैं क्योंकि हम प्रेरणादायक किताबें पढ़कर ही अपने जीवन में सफल हो सकते हैं आप सफलता के लिए महापुरुषों की किताबें पढ़े जिन्होंने कठिनाइयों का सामना करके अपने जिंदगी में सफलता हासिल किया क्योंकि हमारे देश में बहुत सारे महापुरुष ऐसे हैं जिनकी जिंदगी में बहुत सारी कठिनाइयां थी लेकिन उन्होंने फिर भी हिम्मत नहीं हारी और आगे बढ़ कर के सफलता को जीत लिया क्योंकि जब तक आप अपनी कठिनाइयों और समस्याओं की वजह दूसरों को मानोगे तब तक आप अपने कठिनाइयों और समस्याओं को मिटा भी नहीं पाओगे|




2.Fail/असफलता से दूर मत भागो-

जब भी आप किसी नए काम की शुरुआत करते हो तो सबसे पहले मन में आता है कि मैं उसमें कामयाब होउंगा या नहीं अगर आप हर समय असफलता के बारे में सोचोगे तो आप उस काम में आगे नहीं बढ़ पाओगे लेकिन आप उस काम को करते हुए सोचते हो कि मैं इस काम को कर सकता हूं तो आप जरूर उस काम में सफल हो जाओगे क्योंकि हमें हर नए काम करने से पहले यह डर रहता है कि मैं कहीं fail ना हो जाऊं या फिर मैं उसे 'नहीं कर सकता`

3.हमेशा बड़ा सोचिए-

जब हम बड़ा सोचेंगे तो हम बड़ा ही करेंगे कुछ लोग अपने जीवन का गोल बहुत छोटा रख देते हैं जिससे वह बड़ी कामयाबी हासिल नहीं कर पाते इसलिए हमें अपने जीवन का goal/target बहुत बड़ा रखना है जहां तक हमें hard work करके पहुंचना है  क्योंकि जिस काम को करने में हमें जितना time लगता है उसका फल भी उतना ही मीठा होता है

4.अपने जीवन को संतुलित/helthy बनाना सीखो-

बिना संतुलित जीवन की हम कामयाबी की कल्पना भी नहीं कर सकते अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत ही महत्वपूर्ण है स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए हमें नियमित व्यायाम योग आसन और सुबह-सुबह टहलने जाना चाहिए इससे आपके शरीर  को कोई भी बीमारी प्रभावित नहीं कर पाएगी क्योंकि एक स्वस्थ जीवन शैली आपको अपने जीवन में कामयाब बना सकती है

5.खुद की तुलना/compare दूसरों से मत करो-

आज की बढ़ती जनसंख्या में हर कोई खुद को दूसरे को compare करते रहते हैं क्योंकि हर किसी का अलग अलग मजबूत पक्ष होता है कोई पढ़ाई में अच्छा होता है तो कोई खेलने में कोई पढ़ाने में अच्छा होता है तो कोई लड़ाई में आप अपना लक्ष्य वही रखें जो आप आगे जाकर हासिल कर सकते हैं और भीड़ से हटकर चलने का प्रयास करें तभी आप सफलता को प्राप्त कर सकते हैं

6.कड़ी मेहनत कीजिए do hard work-

अगर आप किसी सामान्य व्यक्ति से अधिक मेहनत करते हो तो आप जीवन में कामयाब हो सकते हो क्योंकि कामयाबी पाने के लिए कोई दिन नहीं होता हर दिन कुछ हटकर करने का प्रयास कीजिए तभी आप जीवन में कामयाब हो सकते हो और सफलता आपके पास खींच कर चली आयेगी|





तो दोस्तों यह थे जिंदगी को सफल बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण तरीके जिन्हें आप अपनी जिंदगी ने अपनाकर हर मुकाम हासिल कर सकते हैं  make your life success and be happy :)

2 comments:

Comment Here