Download Free Books PDF

Friday

Google adsense से related प्रश्न और उत्तर {QNA in hindi}

अगर आप youtube अथवा blogging में काम करते हो तो आपने adsense का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि यहां एक youtuber पर और blogger के लिए common सी बात है आपको गूगल ऐडसेंस के बारे में थोड़ा सा भी पता है कि इसे हम रुपए कमा सकते हैं लेकिन इससे संबंधित हमारे दिमाग में कुछ सवाल जवाब होते हैं जिन्हें ढूंढने के लिए हमें यूट्यूब,गूगल और अन्य जगह serch करते हैं तो आज मैं अपने इस ब्लॉग में आपको google adsense से संबंधित ज्यादातर पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देने वाला हूं|
नीचे में adsense QNA से संबंधित कुछ सवाल जवाब लिखने वाला हूं जिसने आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा अगर आप ऐडसेंस के बारे में जानना चाहते हो तो तो इस पोस्ट को पहले से लास्ट तक पढ़िए

Google adsense Related QNA
Google adsense related QNA


Google adsense से related प्रश्न और उत्तर {QNA in hindi}-


1..Adsense को apply करने से पहले कितनी पोस्ट होनी चाहिए?
ऐसा गूगल ऐडसेंस मैं कहीं नहीं लिखा हुआ है कि इतनी पोस्ट होनी चाहिए लेकिन आप को adsense के लिए apply करने से पहले 15-20 unique पोस्ट आपके ब्लॉगर में होनी चाहिए|

2. Adsense को अप्लाई करने से पहले traffic कितना होना चाहिए
ट्रैफिक इतने मायने नहीं रखता जितना आप सोचते हो अगर आपके ब्लॉग में 50-100 या उससे भी कम traffic आता है तो आपका ब्लॉग approve हो जाएगा

3.google adsense apply करने के बाद क्या करें?
गूगल ऐडसेंस अप्लाई करने के बाद आपको daily 1 post अपने ब्लॉग में डालना है और अपनी पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना है जिससे गूगल को पता लगेगा कि इस ब्लॉग का owner रोज active रहता है जिससे आपको गूगल ऐडसेंस अप्रूवल करवाने में फायदा होगा|

4.क्या blogspot.com domain पर गूगल adsense approve होता है?
हां .blogspot.com ऐडसेंस अप्रूव होता है लेकिन इसमें आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और इसमें थोड़ा टाइम भी लगता है इसलिए आप .com,in,org,...etc domain buy कर लीजिए

5. क्या हिंदी ब्लॉग को adsense से अप्रूवल मिलता है?
हां हिंदी ब्लॉग को भी ऐडसेंस अप्रूवल मिलता है अगर आपका कंटेंट अच्छा हो  और content की lenght भी अच्छी हो तो आपको हिंदी ब्लॉग में जल्दी अप्रूवल मिल जाएगा

6.Adsense account का pin veryfy कैसे करें?
Adsense को वेरीफाई करने के लिए हमारे दिए गए address पर एक pin भेजा जाता है यह पिन तभी आता है जब हमारे ऐडसेंस के अकाउंट में 10$ हो जाते हैं note-यह पिन केवल आपकी दिए गए address पर ही aviable होगा|

7.adsense से pin ना मिलने पर क्या करें?
15 दिन के अंदर pin ना मिलने पर आप दोबारा से pin send कीजिए अगर आप 3 बार pin के लिए apply करते हो और फिर भी आप का pin नहीं आता तो आप document upload के option पर जा कर अपना कोई document upload करके pin veryfy कर सकते हो|

8. क्या jocks/movie site गूगल ऐडसेंस अप्रूवल देता है?
No! क्योंकि movie/jocks जैसी साइटों पर content lenght और copyright meterial होता है जिससे गूगल ऐडसेंस इन sites को reject कर देता है क्योंकि यह गूगल ऐडसेंस की policy के खिलाफ है

9.content की lenght कितनी होनी चाहिए ऐडसेंस अप्रूवल के लिए?
जब भी आपको कोई पोस्ट लिखते हो  तो जिस बारे में आप लिख रहे हो उसको पूरी detail में समझाने की कोशिश कीजिए mins आप 700-1000 words  मैं अपनी पोस्ट समाप्त कर लीजिए

10. एक पोस्ट में adsense के कितने Ads लगा सकते हैं?
Adsense की new policy से आप जितने चाहे उतने ads आप लगा सकते हैं लेकिन मैं आपको suggest करूंगा कि आप 4-5 ads एक पोस्ट में लगाएं ज्यादा ads लगाने पर आपकी साइट की loading speed कम हो सकती है|

11.क्या Google adsense के साथ कोई other adnetwork  use कर सकते हैं?
Yes बिल्कुल कर सकते हैं इसमें कोई समस्या नहीं है

12. क्या एक user दो ऐडसेंस अकाउंट बना सकता है?
हां बना सकता है यदि adsense में नाम अलग अलग हो तो अगर आप एक ही नाम से बनाते हो तो आपका adsenss account खतरे में आ सकता है

13. क्या Adsense की ads पर खुद click कर सकते हैं या करवा सकते हैं?
Never!! नहीं आप ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि आप ऐसा करते हो तो यह गूगल ऐडसेंस की पॉलिसी के खिलाफ है जिसे आपका अकाउंट suspend हो सकता है

14. क्या एक वेबसाइट से 2* adsense approve करा सकते हैं?
नहीं!! क्योंकि google adsense को पता चल जाएगा कि इस वेबसाइट को वहां पहले ही अप्रूव करा चुका है so that is reason/

15. क्या 1 adsense के ads एक या एक से अधिक वेबसाइट में लगा सकते हैं?
हां आप गूगल ऐडसेंस के ads अलग अलग वेबसाइटों में लगा सकते हैं जिससे आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगी |
Note- इसके लिए आपको उस वेबसाइट को veryfyi करना होगा google adsense में जाकर जिस वेबसाइट पर आप ऐड्स लगाना चाहते हैं|






अगर आपको इसके अलावा कुछ और quetions के जवाब चाहिए तो आप नीचे कमेंट में que.लिख सकते हैं हम आपके quetion को अपने ब्लॉग News4blog में add करने की भी कोशिश करेंगे जिससे आपको हेल्प मिलेगी  धन्यवाद :)

No comments:

Post a Comment

Comment Here