Download Free Books PDF

Thursday

Blogger में पुरानी पोस्ट का permalink कैसे change करें

हेलो दोस्तों अगर आप भी जाना चाहते हैं कि ब्लॉगर में अपने पुराने post की permalink कैसे चेंज करते हैं तो इस आर्टिकल को पहले से लास्ट तक पढ़िए

Blogger में पुरानी पोस्ट की permalink कैसे change  करें-

जब भी आप पोस्ट लिखते हो तो कभी-कभी गलती से हम permalink चेंज करना भूल जाते हैं या कभी-कभी नए ब्लॉकर्स को permalink के बारे में पता नहीं होता तो वह उसे चेंज भी नहीं करते और अपनी पोस्ट को पब्लिश कर लेते हैं permalink SEO  के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है अगर आप भी एक successfull ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो आपको SEO आना चाहिए अगर आपको SEO अच्छी तरह से आता है तो आप अपनी पोस्ट को google में first page मैंshow करवा सकते हैं एससीओ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा पोस्ट का permalink होता है अगर आप से भी गलती से अपना permalink edit करना भूल जाते हैं जिससे हमारी पोस्ट Google में जल्दी रैंक नहीं होती अगर हम अपने पर मालिक को ठीक प्रकार SEO friendly बनाकर लिखते हैं तो हमारी पोस्ट जल्दी ही सर्च इंजन में 1st posituon मैं होगी |

Blogger में पुरानी पोस्ट का permalink कैसे change  करें
How to change permalink of old poast

Permalink क्या है (what is permalink)—

permalink एक आपके ब्लॉग या वेबसाइट का एक unique लिंक होता है  www.yourwebsite/what-is-permalink   जैसा कि यहां पर दिखाया गया है यह एक प्रकार से लिंंक होता जब भी कोई व्यक्ति आपके लिंक पर click करता हैै तो वह आपकी वेबसाइट पर आ जाता है permalink की seo मैं बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है क्योंकि अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में seo friendly permalink का प्रयोग करतेे हो तो आपकी post का गूगल सर्च इंजन में rank करने के chances भी बढ़ जाते हैं|permalink बहुत से types की होती है blogger ma www.indiainfo.ooo/2018/09/post title.html   लेकिन आप अगर wordpress use करतेे हैं वहां आपको अलग अलग types  की permalink देखने को मिल जाएंगे|

How to change permalink of old blogger post-

यहां बहुत से ब्लागर्स की समस्या होती है कि वह आर्टिकल लिखकर उसे publish कर लेते हैं लेकिन वह permalink edit करना भूल जाते हैं या फिर उन्हें permalink के बारे में पता नहीं होता अगर आप सीखना चाहते हैं कि पुरानी post के permalink को change करना चाहते है तो नीचे दिए गए steps को follow कीजिए

Step1-सबसे पहले आप अपने blogger के dashboard में आ जाइए और वहां पर जिस पोस्ट को edit करना उस पोस्ट के edit मैं click कर लीजिए|
Blogger में पुरानी पोस्ट की permalink कैसे change  करें

Step2- पोस्ट open होने के बाद right side मैं revert to draft button पर click कीजिए 
Blogger में पुरानी पोस्ट की permalink कैसे change  करें

Step3-अब permalink पर click  कीजिए वहां आपको coustom permalink पर क्लिक करना है और आप वहां से अपना coustom permalink edit कर सकते हैं
Blogger में पुरानी पोस्ट की permalink कैसे change  करें


इस तरीके से आप अपनी पुरानी पोस्ट का permalink change कर सकते हैं |

You may also like:-



I hope u all r understand which i told you in blog so plese keep visiting in our blog because we always put here some information related about blogging and techno. And others important informations.

1 comment:

  1. Hey guys how do u like this post plese comment on our post.... for more hindi information.....tjanks ... :)

    ReplyDelete

Comment Here