Download Free Books PDF

Thursday

Blog Ko Google Webmaster Tool Me Submit Kaise Kare

हेलो दोस्तों कैसे हो आप लोग आज हम आपके लिए बहुत ही ज्यादा important पोस्ट लेकर आए हैं इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि अपनी जो वैबसाइट होती है उसे Google webmaster tool मैं कैसे submitt करते हैं जैसा कि आपको पता ही होगा कि हर कोई अपनी वेबसाइट को google,yahoo,being,etc. serch  में लाना चाहता है|
Blog Ko Google Webmaster Tool Me Submit Kaise Kare
Blog Ko Google Webmaster Tool Me Submit Kaise Kare

अगर आप अपनी वेबसाइट को इन webmaster में submitt नहीं करते हो तो आपकी वेबसाइट Google या अन्य serch engine में कभी भी show नहीं होगी क्योंकि Google एक ऐसा सर्च इंजन है जहां हर कोई व्यक्ति अपने सवालों के जवाब ढूंढने के लिए जाता है जैसा कि आप जानते हैं कि आपको कोई इंफॉर्मेशन या अन्य कोई काम है तो सबसे पहले आप Google में जाओगे और वहां सर्च करोगे अपनी problems को तो आज हम अपनी वेबसाइट को google webmaster  में सबमिट करेंगे तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए कैसे आपको अपनी वेबसाइट को Google webmaster tool में submitt करना है

how to submitt your web in google webmaster (अपनी website को google webmaster मैं कैसे submitt करें  —

यह आपके लिए बहुत ही जरूरी है कि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल webmaster में सबमिट करें क्योंकि 60% लोग Google से ही serch करते हैं तो नीचे दिए गए सभी steps को ध्यान से पढ़िए क्योंकि हम इसी पोस्ट में बताने वाले हैं कि webmaster  में कैसे सबमिट करते हैं वेबसाइट को.

Read these step carefully नीचे दिए गए steps ध्यान से पढ़ें-


Step1- सबसे पहले आपको Google में सर्च करना है googlewebmastertool अगर आपके पास पहले से ही अकाउंट है तो आप sighn in कर लीजिए अगर आप के पास अकाउंट नहीं है तो आप sighnup करके कर सकते हैं


Step2- जब आप sighnin or sighnup कर लेते हैं तो तो आपके सामने एक ऑप्शन आएगा जहां पर आपको अपनी वेबसाइट को डालना है जिस वेबसाइट को आप submitt  करना चाहते हैं जब आप अपनी वेबसाइट को वहां पर सबमिट कर लेते हैं तो आपको एक नया page open होगा
How to submitt website or blog in google webmaster tool


Step3- तो वहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे पहला Recommended method और दूसरा Alternate method तो यहां पर आपको Alternate method  पर क्लिक करना है
How to submitt website or blog in google webmaster tool

Step4- जब आप alternate merhod पर क्लिक करोगे तो आपको again चार ऑप्शन दिखाई देंगे तो यहां पर आपको HTML TAG पर क्लिक करना है
How to submitt website or blog in google webmaster tool

Step5- जब आप HTML tag पर क्लिक करोगे तो वहां आपको एक code show होगा जैसा की नीचे दिखाया गया है
How to submitt website or blog in google webmaster tool

Step6- अब आपको इस कोड को कॉपी कर लेना है और अपने ब्लॉगर के थीम और edit HTML मैं जा कर <head> के नीचे इसे paste कर लेना है और save पर क्लिक कर लेना है
How to submitt website or blog in google webmaster tool

Step7- अब आपको दोबारा अपने google webmaster tool पर आ जाना है और verify के red button पर क्लिक कर लेना है जिससे आपकी वेबसाइट गूगल वेबमास्टर टूल में veryfi हो जाएगी
How to submitt website or blog in google webmaster tool

अब आप अपनी वेबसाइट को गूगल वेबमास्टर टूल में देख सकते हो कि यहां पूरी तरह वेरीफाई हो चुकी है और हम अब आगे का प्रोसेस भी कर सकते हैं
How to submitt website or blog in google webmaster tool

अब आपका ब्लॉग या वेबसाइट गूगल वेबमास्टर टूल में सबमिट हो चुका है अब आगे का प्रोसेस हम अगले पोस्ट में पढ़ेंगे कि अपने वेबसाइट की पोस्ट को Google सर्च में कैसे दिखाएं

4 comments:

  1. Webmaster me website submit karne ke liye apne badhiya post share kiya hai. But apka blog theme ka look utna accha nhi hai.

    ReplyDelete

Comment Here