Download Free Books PDF

Friday

Auto Blogging क्या है? इसके फायदे और नुकसान

Hello friend आज हम बात करने वाले हैं Auto blogging को लेकर की auto blogging kya hai इसके क्या-क्या फायदे और क्या नुकसान है अगर आप ब्लॉगर हो तो आपको auto blogging के बारे में पता होगा अगर नहीं भी पता है तो आज हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं कि ऑटो ब्लॉगिंग क्या है और इसके क्या क्या फायदे और क्या नुकसान है auto blogging आजकल एक आसान माध्यम बन चुका है bloggers के लिए तो सबसे पहले जान लेते हैं कि ऑटो blog का अर्थ होता क्या है auto-autometic or blogging-posting यानी हमारी वेबसाइट में automatic पोस्ट पड़ जाती है हमें इसमें मेहनत नहीं करनी पड़ती इसे ही ऑटो ब्लॉगिंग कहते
Auto Blogging क्या है? इसके फायदे और नुकसान
Auto Blogging क्या है? इसके फायदे और नुकसान

Auto blogging क्या है :

Auto blogging का मतलब होता है कि बिना किसी मेहनत की हमारे वेबसाइट में पोस्ट डालना यानी हमें इसके लिए कुछ सेटिंग करनी पड़ती है जिसके बाद हमारी वेबसाइट में ऑटोमेटिक ही पोस्ट पड़ जाएंगे

Autoblogging करने के लिए आपको किसी दूसरी साइट पर जाकर उसके RSS feed को किसी सॉफ्टवेयर या फिर किसी pluggins की मदद से अपनी वेबसाइट में add कर लेना है
जिसके बाद अगर उस वेबसाइट में कोई पोस्ट पड़ती है तो हमारी वेबसाइट में भी वह पोस्ट ऑटोमेटिक ही पड़ जाएंगी!

Warning: अगर आप ऑटो ब्लॉगिंग करना चाहते हो तो यह आपके लिए चेतावनी है कि ऑटो ब्लॉगिंग करना एक प्रकार से किसी content को चोरी करना है इसमें आपके ब्लॉग को खतरा हो सकता है यानी गूगल आपकी वेबसाइट को copyright strike दे सकता है और आपके blog को remove किया जा सकता है

अगर आप ऑटो ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आपको अपने ब्लॉगर को IFTTT अकाउंट से जोड़ना पड़ेगा

Auto Blogging के फायदे और नुकसान :


ऑटो ब्लॉगिंग से जितना हमें फायदा होता है उतना हमें नुकसान भी होता है हम जान लेते हैं कि इसकी क्या क्या फायदे और क्या नुकसान है क्योंकि जिस चीज का हमें advantage होता है उसी चीज का disadvantage होता है


Auto Blogging के फायदें -


  1. Auto blog की मदद से आपको खुद कंटेंट लिखने की जरूरत नहीं होती और auto metic आपकी वेबसाइट पर कंटेंट डाल देता है
  2. इसको एक बार setup करने पर आपके ब्लॉग में खुद content पड़ जाते हैं
  3. इसकी मदद से आपकी वेबसाइट की grow बढ़ सकती है क्योंकि इसमें post regular अपडेट होते हैं|
  4. अगर आपकी साइट पर अच्छा ट्रैफिक आने लगेगा तो आप इससे काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो
  5. अगर आपके पास पोस्ट लिखने का टाइम नहीं है तो आप Auto  ब्लॉगिंग करके पैसा कमा सकते हो|
  6.  ऑटो ब्लॉगिंग में आप बहुत सारे एड नेटवर्क का यूज कर सकते हैं पैसा कमाने के लिए example popads, adsense,,,,, 


Auto Blogging के नुकसान-


  1. Auto blogging करने पर आपकी वेबसाइट को copyright strike आ सकती है या फिर आपके ब्लॉग को remove भी किया जा सकता है
  2. अगर आप ऑटो ब्लॉगिंग करके ऐडसेंस से रुपए कमाना चाहते हैं तो auto blogging से आपका ऐडसेंस अकाउंट suspend किया जा सकता है
  3. Auto blogging करके आप अपनी वेबसाइट को Rank नहीं करवा सकते क्योंकि इसमें seo नहीं होता
  4. अगर आप ऑटो ब्लॉगिंग करके अपना ऐडसेंस अकाउंट approved  कराना चाहते हो तो इससे आपका ऐडसेंस अप्रूव नहीं होगा

Comperision :

तो आप आप जान गए होंगे कि Auto Blogging क्या है?auto blogging के फायदे और नुकसान क्या क्या है
और यह भी जान गए होंगे कि ऑटो ब्लॉगिंग करनी चाहिए या नहीं मेरा मानना तो यह है कि आप ऑटो ब्लॉगिंग नहीं करनी चाहिए क्योंकि simple ब्लॉगिंग से आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो जितना आप ऑटो ब्लॉगिंग में नहीं कमा सकते क्योंकि इसमें बहुत सारे खतरे होते हैं जो कि मैंने ऊपर आपको बताए हुए हैं

आशा करता हूं कि आपको हमारी यह पोस्ट Auto Blogging क्या है? इसके फायदे और नुकसान क्या क्या है पसंद आई हो अगर आप आगे ऑटो ब्लॉगिंग करना चाहते हो तो हमें आप कमेंट करके बता सकते हो

No comments:

Post a Comment

Comment Here