Download Free Books PDF

Wednesday

Mobile Ko Root Karna Ke Faayda or Nuksaan Puri jaankari

Hello friends आज हम आपको यह बताने वाले हैं कि अपने Mobile ko root karna ka Faayda or Nuksaan क्यां kya है जो लोग अपने मोबाइल फोन को root कर देते हैं क्यों लोग मोबाइल से पैसा कमाने के लिए या हैकिंग के लिए लोग अपना फोन root कर देते हैं जिससे उनके मोबाइल की Value zero हो जाती है और उस मोबाइल फोन की waranty/guaranty की कोई वैल्यू नहीं रहती बहुत से ऐसे android users होते हैं जो अपना मोबाइल फोन root कर देते हैं और बाद में उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ता है तो चलिए हम जान लेते हैं कि mobile phone ko root karna ka faayda or nuksaan क्या क्या है|

Mobile Ko Root Karna Ke Faayda or Nuksaan Puri jaankari
Mobile Ko Root Karna Ke Faayda or Nuksaan Puri jaankari



Android phone को Root करने के फायदे और नुकसान ;

तो चलिए जान लेते हैं कि एंड्रॉयड फोन को Root करने के फायदे और नुकसान क्या-क्या है तो सबसे पहले हम बात करते हैं कि Androide mobile को Root करने के क्या फायदा है-

Androide Phone Root करने का फायदा :

तो दोस्तों सबसे पहले हम बात करते हैं कि mobile root करने के क्या-क्या फायदे हैं|
Phone को root करने से कौन-कौन से बदलाव आते हैं हमारे मोबाइल में या हमें कौन-कौन से feture मिलते हैं|


•जब हम किसी मोबाइल को  Root कर देते हैं तो हम उस मोबाइल में कोई सा भी App or Software को डाउनलोड कर सकते हैं जो हमारे मोबाइल के लिए नहीं बने हैं
•Phone root करने से करने से डिवाइस की performance और बैटरी लाइफ भी बढ़ जाती है जिससे आप अपने मोबाइल को ज्यादा देर तक इस्तेमाल कर सकते हो
•Android phone root करने के बाद आप उसकी Ram को बढ़ा सकते हो जितना आप चाहते हो
•एंड्रॉयड फोन रूट करने पर आप अपने मोबाइल को Adfree बना सकते हो
•Phone को root करने पर आप अपने मोबाइल में किसी एक एप्लीकेशन को कई बार इंस्टॉल कर सकते हो
Phone को Root करने के बाद आप अपने मोबाइल का पूरा backup ले सकते हो जो कि आप without rooted  मोबाइल में नहीं कर सकते|
•Rooted mobile मैं आप अपने device कि उन apps को delete कर सकते हो जिन्हें delete करना possible नहीं था जैसे browser, setting, camera etc..
•अगर आपके मोबाइल की speed performance slow है तो आप मोबाइल को Root करके अपने मोबाइल की speed को बढ़ा सकते हो इसके लिए आपको उन एप्लीकेशन को remove करना है जो पहले से ही मोबाइल में without any reason रहती है
•जब आप किसी मोबाइल को रूट करते हो तो उस मोबाइल का पूरा कंट्रोल आपके हाथ में आ जाता है तो आप उसे अपने हिसाब से बना सकते हो

Android Phone Root करने के नुकसान :

तो चलिए बात करते हैं कि android को Root करने के क्या क्या नुकसान है.


•Android phone को root करने का सबसे बड़ा नुकसान होता है जब हम किसी mobile को लेते हैं और अगर हम उस mobile ko root कर देते हैं तो उसकी warranty/guarantee सब कुछ खत्म हो जाता है मतलब अगर root करते समय आपका मोबाइल खराब हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी mobile phone seller की नहीं होती उसके लिए आपको खुद की जेब से पैसे देने पड़ेंगे.
•Mobile root करते समय mobile पूरी तरह से damage होने का खतरा बना रहता है जिससे मोबाइल फोन का processor damage हो सकता है और खराब होने पर वह switch off हो जाता है फिर वह खुलता नहीं

So i hope friend आप समझ गए होंगे कि Mobile Root Karna Ke Faayda or Nuksaan kya hai अगर आप इस पोस्ट से related कुछ सवाल पूछना चाहते हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हो  thanks you huh.. 

No comments:

Post a Comment

Comment Here