Download Free Books PDF

Sunday

Apna Blogger Me Basic Settings Kaise Kare hindi me

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि Apna Blogger me Basic Settings Kaise Kare क्योंकि जब भी हम अपना नया ब्लॉग creat करते हैं तो हमें ब्लॉगर की  basic Setting के बारे में ज्यादा पता नहीं होता जिससे हमारा Blog google मैं rank नहीं हो पाता इसलिए blog ki basic seo setting करना हमारे लिए और हमारी website/blog के लिए बहुत important है|
क्योंकि blog creat करने का हमारा मकसद होता है कि हम अपनी बात को लोगों तक पहुंचाएं ताकि उन्हें हमारे post पढ़कर कुछ फायदा हो सके बिना blog की settings के बारे में जानकर हम अपनी ब्लॉग में पोस्ट लिखते रहे तो उससे कोई फायदा नहीं होने वाला इसलिए हमें अपने blog को serch engine मैं रैंक करवाने के लिए Apna Blogger Me basic Settings आनी चाहिए|
Apna Blogger me Basic Settings Kaise Kare news4blog
Apna Blogger me Basic Settings Kaise Kare

Apna Blogger Me Basic Settings Kaise Kare hindi me :

जब भी हम अपना नया ब्लॉग "blogger" मैं बनाते हैं तो हम blogger की basic settings मैं ज्यादा ध्यान नहीं देते या फिर हमें उसके बारे में पता नहीं होता कि उसे कैसे setup  करना है तो हम उसे वैसे का वैसे ही छोड़ देते हैं जिससे उनका ब्लॉग सर्च इंजन में नहीं आ पाता तो आप भी एक नए ब्लॉगर हो तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए क्योंकि यहां आप जानेंगे कि Apna Blogger Me basic Settings Kaise Karta ha इससे आपके ब्लॉग को सर्च इंजन में रैंकिंग मिल जाएगी  साथी आपके ब्लॉग मैं ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा blogger ki seo setting sa.

Blogger/blog basic setting in hindi :


Basic Setting —

ब्लॉगर में seo setting करने के लिए सबसे पहले अपने ब्लॉगर में लॉगिन हो जाइए अब अपनी blogger सेटिंग setting पर क्लिक कर Basic पर क्लिक कर लीजिए 
★blogger ma title kaisa add kare title में आपके ब्लॉग का नाम और जिस चीज के बारे में आप बताना चाहते हैं आपका blog का title maximum 45-58 charecter का होना चाहिए इतने charecter का title seo के लिए better माना जाता है|
Example in screenshot 
Blogger basic setting news4blog
★blogger ma blog me description kaise add kare description मैं आपको अपने ब्लॉग के बारे में लिखना है जिस चीज के बारे में आपने अपने ब्लॉग में बताया है seo के लिए perfect description 250 charecter का और ज्यादा से ज्यादा आप 500 charecter का रख सकते हो |
Blogger basic setting news4blog hindi me seo
★blogger ma privacy setting मैं आपको Add your blog to lising or Let serch engine find your blog दोनों को YES पर सेलेक्ट कर लेना है|

Publishing :Blog address मैं आपका पहले से ही Domain add hoga या फिर आप कस्टम डोमेन इसमें लगा सकते हो.

https Availability or HTTPS Redirect दोनों को आपको YES पर सेलेक्ट कर लेना है|
Blog Auther setting मैं आपको अपने email id को डालना है या फिर अगर आप किसी दूसरे को ब्लॉग एडमिन बनाना चाहते हो तो आप किसी दूसरे का email डालकर अपने ब्लॉग की authority दूसरे को दे सकते हो|

★Blog readers  मैं आपको तीन ऑप्शन मिलते हैं 

Public- अगर आप चाहते हो कि आपका ब्लॉग पब्लिक देखे तो यहां पर आपको लेकर सेलेक्ट कर लेना है

Private Only blog authors - अगर आप चाहते हैं कि आपका ब्लॉग आपके अलावा कोई ना देखे तो आप इस ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हो

Private Only these readers- इसमें आप अपने ब्लॉग को private या फिर आप जिन users को srlect करना चाहते हैं इस option पर क्लिक करके आप केवल selectable readers को ही अपना show करवा सकते हो|

आशा करता हूं कि आप समझ गए होंगे कि Blogger, blog कि basic setting आपके ब्लॉग के लिए कितनी महत्वपूर्ण होती है और यह भी समझ गए होंगे कि Apna Blogger Me Basic Settings Kaise Kare hindi me अगर आप अगर आपको इस पोस्ट से लेकर कोई प्रश्न पूछना है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हो|

No comments:

Post a Comment

Comment Here