Download Free Books PDF

Monday

Blogger Me Quiz Website Kaise Banaye | Exam paper website kaise banaye

Hello Friends हमारी वेबसाइट News4blog में आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं ब्लॉगर में quiz website kaise banaye अगर आप कोई study या फिर कोई quiz site blogger मैं बनाना चाहते हो आज हम इस पोस्ट में यही बताने वाले हैं|
अगर आप अपनी कोई कोई quiz वेबसाइट wordpress मैं बनाओगे तो वहां पर आप बहुत ही आसानी से क्विज वेबसाइट बना सकते हो क्योंकि वहां पर आपको plugins की सुविधा मिल जाती है लेकिन ब्लॉगर में इसी बनाना थोड़ा कठिन होता है अगर आप को Html का पूर्ण ज्ञान है तू आप इसे ब्लॉगर में भी आसानी से बना सकते हो लेकिन Html language हर किसी के बस की बात नहीं तो मैं आज इस पोस्ट में आपको blogger me quiz website बनाना बताऊंगा आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी|

अब आप सोच रहे होंगे कि कुछ वेबसाइट बनाने से क्या फायदा होगा तो मैं आपको बता दूं कि अगर आप कोई study से related क्विज वेबसाइट बनाते हो तो उसमें आपको traffic भी ज्यादा मिलेगा क्योंकि इसको आप facebook study group, whatsapp group आदि जगह शेयर कर सकते हो जिससे आपको हंसा निकल ट्रैफिक मिल जाएगा तो चलिए जानते हैं कि ब्लॉगर मे क्विज वेबसाइट कैसे बनाते हैं|

Blogger me Quiz website kaise creat kare

Blogger me quiz creat करने के लिए आपको सबसे पहले quizbox website पर जाना है.
अब यहां पर आपको कुछ information fill करनी है

1. सबसे पहले यहां पर आपको Quiz structure Creat करना है-
# How many questions do you want the quiz to contain? – यहां पर आपको total quetion select करनी है जितने प्रश्न आप अपने quiz में डालना चाहते हो maximum आप 10 प्रश्न select कर सकते हो|
#How many choices per question? यहां पर आपको पूछे गए प्रश्नों के options डालनेे हैं जितना आप डालना चाहते
#What is the title of your quiz? यहां पर अपने quiz का tiTle दीजिए
#After scoring, where do you want us to create a return link to यहां पर अपनी वेबसाइट का लिंक डाल दीजिए या फिर छोड़ दीजिए.
#Click here to Make Your Own Quiz पर click कर दीजिए
Blogger Me Quiz Website Kaise Banaye | Exam paper website kaise banaye

अब आप नहीं पेज पर redirect हो चुके हो

2.यहां पर आपको अपना quiz build करना है -
जहां आपको यहां पर वह सब information भर लेनी है जैसा कि screenshot मैं दिखाया जा रहा है|
Blogger Me Quiz Website Kaise Banaye | Exam paper website kaise banaye

Note– लेकिन Type your question1 here........
की जगह आपको अपना प्रश्न लिखना  है और choice की जगह options देने हैं score की जगह आपको सही उत्तर पर 10 और गलत उत्तर में 00 ही रहने देना|

Next step मैं आपको - Email me the HTML source.  को ही सेलेक्ट करना है| और फिर countinue पर क्लिक करना है.
Blogger Me Quiz Website Kaise Banaye | Exam paper website

Click करते ही आपके सामने ही एक Html code show हो जाएगा जिसे आपको कॉपी कर लेना है कॉपी करने के बाद आपको अपने BLOGGER>>POST>>NEW POST>>HTML मैं जाकर इसी पेस्ट कर लेना है|
Blogger Me Quiz Website Kaise Banaye | Exam paper website kaise banaye

अपने को quiz कोई Title दे दीजिए और फिर publish पर क्लिक कर लीजिए अब आपका optional quetion quiz तैयार हो चुका है अब आप इसे कहीं भी शेयर कर सकते हो|

So hope friends आपको पोस्ट पसंद आई हो और आपको कुछ सीखने को भी मिला हो तो आज की पोस्ट में  में हमने जाना blogger me quiz web site kaise banaye या फिर quiz website kaise banate hai अगर आपको इस पोस्ट से कोई सुझाव देना हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हो.


5 comments:

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Cooyright nahi aega sir aap questions ko thoda diffrent karka likhiyega

      Delete
  2. i like this post, thank you for help

    ReplyDelete
  3. forum website kese banaye ye batao .

    ReplyDelete

Comment Here