Download Free Books PDF

Monday

Html Kya Hai | HTML की Basic जानकारी

HTML learn in Hindi/Basic Tutorial-अगर आप वेब डिज़ाइनर हो या फिर आपने बचपन में computer चलाया है तो आपने HTML भाषा के बारे में जरूर सुना होगा अगर आप एक Web Developer या Web Designer बनना चाहते हो तो आपको Html language आना बहुत जरूरी है या फिर अगर आप एक Teacher ,businessman, Professor हो तो आप उस business की कोई वेबसाइट बना सकते हो आप अपने client , student को रेगुलर अपडेट दे सकते हैं जिसमें आपको Html का सहारा लेना पड़ेगा|
अगर आपको Html भाषा का कोई ज्ञान नहीं है तो आपको किसी वेब डिज़ाइनर के पास जाना पड़ेगा और आपको वेब डिजाइनिंग करने के पैसे देने पड़ेंगे|
आज हम इस पोस्ट में Html web Tutorial in Hindi मै simple web page design करना सीखेंगे जिसके लिए आपको नीचे दिए गए steps को फॉलो करना पड़ेगा|

Html Basic Tutorial In Hindi 

तो चलिए जान लेते हैं html ki basic jankari जिसकी मदद से आप simple web page design कर सकते हो क्योंकि यहां पर हम html की बेसिक जानकारी जान रहे हैं तो सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर Html kya hai (what is html).
Html Kya Hai | HTML की Basic जानकारी

आखिर HTML क्या है - What's Html In Hindi

HTML (Hyper Text Markup Language) जो कि एक कंप्यूटर language होती है जिसका उपयोग हम web page design करने के लिए करते हैं html को सबसे पहले 1990 में Tim burners ने बनाया था जिस समय इंटरनेट की शुरुआत भी हुई थी अब धीरे-धीरे html का बहुत कम यूज होता हैै क्योंकि अब बहुत सारी कंप्यूटर language आ चुकी हैै जिनका उपयोग कर हम अच्छी से अच्छी वेबसाइट बना सकते हैं |

HTML Document Structure /simple web page

अब हम एक simple html page बनाएंगे अब आपको नीचे दिए गए Html Code  को किसी html editor में जाकर past कर लेना है

<html>
<head>
<title>My First HTML Document</title> </head> <body> <h1>This is heading</h1> Hello World!!! </body> </html>



An Writer Free Html Editor "Dowenload"

अब आप html को simple view मै करके देख सकते हो जहां पर आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा|

This is heading
 Hello word!!!                   

किसी भी Html page में बहुत सारे tags देखने को मिलते हैं जो tag होते हैं वह web Page के किसी ना किसी एलिमेंट को दिखाते हैं जैसे image paragraph..etc.. और जितने भी tag होते हैं उन सब के opening or closing tags होते हैं जैसे उदाहरण के लिए opening tag <tag_name> or closing tag मैं आपकोsymbol देखने को मिलेगा जैसे </tag_name>.

अब आप ऊपर अपने html section में देख सकते हो html का opening tag <html>or closing tag </html> इसी की तरह head का opening or closing tag <head> or </head> है|


HTML page Sections (html पेज के भाग) 

किसी भी Html page मैं आपको दो सेक्शन देखने को मिलते हैं

1.Head section-  head section में किसी पेज बारे  में जानकारी होती है और इसमें आपको keyword, Description जो गूगल सर्च इंजन में वेबसाइट रैंक करने के काम आता है और फिर आता है web page title. 

2.Body Section- body section मैं आपका वह सब content आता है जिसके बारे में आपने अपनी पोस्ट में लिखा है जैसे text, video, images..
I hope आपको यह पोस्ट पसंद आए हो जिसमे हमने आपको बताया html kya hota hai और साथ-साथ हमने simple web page design करना भी सीखा |
तो अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हो और आपके मन में जो भी सवाल हुआ कमेंट करके पूछ सकते हो]

No comments:

Post a Comment

Comment Here