uttarakhand general knowledge 2018, uttarakhand gk question in hindi, uttarakhand gk in hindi 2018, uttarakhand gk 2018 in english, uttarakhand gk in hindi pdf 2018, download uttarakhand general knowledge 2018 pdf
आज हम भारत के राज्य उत्तराखंड से संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान uttarakhand GK के प्रश्न देने वाले हैं जैसा कि आपको पता है अगर आप कोई competitive exam दे रहे हो तो सामान्य ज्ञान किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण भाग होता है अगर आप जिस राज्य में रह रहे हो और आपको उसके बारे में पता ही ना हो तो आप उस प्रतियोगिता परीक्षा में पास नहीं हो सकते इस पोस्ट में हम आपको उत्तराखंड सामान्य ज्ञान (Uttarakhand general knowledge) से अवगत कराने वाले हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए और प्रश्नों का आनंद लीजिए
आज हम भारत के राज्य उत्तराखंड से संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान uttarakhand GK के प्रश्न देने वाले हैं जैसा कि आपको पता है अगर आप कोई competitive exam दे रहे हो तो सामान्य ज्ञान किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण भाग होता है अगर आप जिस राज्य में रह रहे हो और आपको उसके बारे में पता ही ना हो तो आप उस प्रतियोगिता परीक्षा में पास नहीं हो सकते इस पोस्ट में हम आपको उत्तराखंड सामान्य ज्ञान (Uttarakhand general knowledge) से अवगत कराने वाले हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए और प्रश्नों का आनंद लीजिए
सबसे पहले जान लेते हैं उत्तराखंड राज्य के बारे उत्तराखंड राज्य भारत का 27 वां राज्य है जिसका गठन 9 नवंबर सन 2001 को हुआ इससे पहले जब यह राजा बना था तो यहां उत्तर प्रदेश राज्य के साथ संलग्न था बाद में स्कोर उत्तर प्रदेश से अलग किया गया जिसे उत्तराखंड नाम दिया गया उत्तराखंड राज्य को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यहां देवी देवता निवास करते हैं उत्तराखंड राज्य दो मंडलों में बटाए गढ़वाल और कुमाऊं उत्तराखंड राज्य राजधानी देहरादून क्षेत्रफल की दृष्टि से देखा जाए तो देहरादून उत्तराखंड का सबसे बड़ा शहर भी है
उत्तराखंड सामान्य ज्ञान uttarakhand general knowledge (UK G.K)
नीचे आपको उत्तराखंड राज्य से संबंधित सामान्य ज्ञान कुछ प्रश्न दिए गए हैं साथ साथ आपको पीडीएफ डाउनलोड भी कर सकते हो
•अस्कोट वन्यजीव विहार कहाँ स्थित है-पिथोरागढ़
•उत्तराखंड के किस जिले मे संगमरमर पाया जाता है-देहरादून
•नेहरू पर्वतारोहण संस्थान कहां है – उत्तरकाशी मैं
•हरिद्वार जिले में शांतिकुंज जी की स्थापना किसने की – पंडित श्रीराम शर्मा जीने
•उत्तराखंड मे कोथिग किसे कहा जाता है-मेला
•चिपको आन्दोलन के प्रणेता कौन है- सुन्दर लाल बहुगुणा
•राज्य मै दुध व दुग्ध उत्पादों को किस नाम से बेचा जाता है- ‘आंचल के ब्राण्ड नाम से’
•गढ़वाल पेंटिंग के लेखक का क्या नाम है- मुकन्दी लाल
उत्तराखंड को प्रभावित करने वाली आपदा कौन सी है-भू-स्खलन व बाढ़
उत्तराखंड का कौनसा नगर ‘लीची’ के लिये प्रसिद्ध है-देहरादून
•उत्तराखंड कि किस महिला को बैडमिन्टन कवींन के नाम से माना जाता है- मधुमिता बिष्ट
•गढंवाल पेंटिंग्स के लेखक कौन है- श्री मुकन्दी लाल
•अलकनंदा नदी का उद्गम स्थल कौन सा है- सतोपंथ
•काशी का प्राचीन नाम क्या है- बडाहट
•उत्तराखंड मे काँचुला खरक है-कस्तूरी मृग प्रजनन व संरक्षण केन्द्र
स्कन्द पुराण में गढवाल के लिए प्रयुक्त क्या नाम है- केदारखण्ड
चिपको आंदोलन का नेतृत्व किसने किया – श्रीमती गोरा देवी ने
ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाले कवि का नाम –सुमित्रानंदन पंत
सबसे पहले विक्टोरिया क्रॉस पदक विजेता सैनिक का नाम – दरबान सिंह नेगी
उत्तराखंड में ई डिस्ट्रिक्ट योजना कब शुरू की गई – 2009 से
उत्तराखंड मे काँचुला खरक है – कस्तूरी मृग प्रजनन व संरक्षण केन्द्र
भारत का प्रथम रास्टीय पार्क कौन सा है- जिम कार्बेट
शंकराचार्य के हिन्दू धर्म की पुनस्थापना किस स्थान पर की थी-बद्रीनाथ
उत्तराखंड के प्रथम व्यक्ति का क्या नाम है जो कि एवरेस्ट पर चढ़े थे-हरीशचंद्र सिंह रावत(29 मई 1967)
केदारनाथ से रुद्रप्रयाग तक बहने वाली नदी कौन सी है-मंदाकिनी
गंगाद्वार के नाम से किस शहर को जाना जाता है-हरिद्वार
कोटेश्वर बांध का निर्माण किस नदी पर किया गया है-भागीरथी नदी
उत्तराखण्ड राज्य का प्रथम राज्यपाल कौन था-सुरजीत सिंह बरनाला
राज्य की उत्तर से दक्षिण बिन्दु (चौड़ाई) की दूरी कितनी है- 320 किमी.
उत्तराखण्ड में विधानसभा सीटों की संख्या कितने है -70 सीटें
कैलाश मानसरोवर में सबसे कम दूरी पर स्थित आश्रम कौन-सा है-नारायण आश्रम
उत्तराखण्ड राज्य का राजकीय वृक्ष कौन-सा है -बुरांश
उत्तराखण्ड राज्य से कितने सदस्य राज्य सभा के लिए चुने जाते है - 3 सदस्य
घाघरा नदी का उद्गम स्थल कौन सा है-चुंगु हिमनद
उत्तराखंड का राज्य पक्षी कौन सा है- मोनाल
उत्तराखंड के प्रथम राज्यपाल का क्या नाम है-सुरजीत सिंह बाला
कुमाऊँ साहित्य के पहले कवि कौन है- पं. गुमानी पंत
हजरत अलाऊद्धीन अहमद साबिर की दरगाँह कहाँ स्थित है- पिराने कलियर ( रुढ़की )
किस पुराण मे केदारखण्ड तथा मानव खण्ड का वर्णन किया गया है- स्कन्ध पुराण
इचारी बांध परियोजना का निर्माण किस नदी पर हुआ है- टोंस नदी(2008-2009)
उत्तराखंड मे बाघेा की कितनी संख्या है- 178
उत्तराखंड के निर्धन व पिछड़ेपन का दायित्व स्वीकार करने वाले प्रथम राजनेता थे-श्रीमती इिन्द्ररा गाँधी
उत्तराखंड मे सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित मंदिर का क्या नाम है-तुंगनाथ (रुद्रप्रयाग)
महात्मा गाँधी ने किसे मिनी स्वीटजरलैंड कहकर पुकारा- अल्मोड़ा(कोसानी)
उत्तराखंड की साक्षरता दर कितनी है-63%
उत्तराखंड के प्रथम लोक आयुक्त क्या नाम है-न्यायमूर्ति
एस. एच. ए. राजादेश के किस राज्य मे पहली डीजीपी महिला कौन थी- कंचन चौधरी
भट्टाचार्यकार्बेट नेशनल पार्क की स्थापना कब हुई थी- 1935 ई. में
वशिष्ट गुफा कहाँ स्थित है-टिहरी
उत्तराखंड मे वह स्थान जहा “नेनी सेनी हवाई अड्डा” स्थित है- पिथोरागढ़
सरला बहन का मूल नाम क्या था- केथरीन हेलीमन
उत्तराखण्ड राज्य की राजधानी है ?- देहरादून
स्कन्द पुराण में गढ़वाल को किस नाम से जाना जाता था -केदारखण्ड
उत्तराखण्ड राज्य का राजकीय पशु है -कस्तुरी मृग
उत्तराखण्ड देश का कौन-सा राज्य है - 27 वॉं
उत्तराखंड में “हेमकुण्ड झील” कितने शिखरों से घिरी हुई है -सात हिमाच्छादित शिखरों से
उत्तराखण्ड राज्य का आकार कैसा है-आयताकार
गढ़वाल पेन्टिंग्स” पुस्तक के लेखक कौन है -मुकुन्दी लाल
उत्तराखण्ड राज्य के पश्चिम में कौन-सा राज्य नही है - जम्मू व कश्मीर
उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना कब हुई थी - 9 नवम्बर, 2000 को
उत्तराखंड राज्य में “भकार” का उपयोग होता है -खाद्यान्न संग्रह के लिए
उत्तराखंड राज्य में किसे तालों का प्रदेश कहा जाता है - नैनीताल
उत्तराखण्ड राज्य में तहसीलों की संख्या कितनी है -78
राज्य का राजकीय पुष्प है -ब्रह्म कमल
उत्तराखण्ड उत्तरी दिशा में कौन-सा देश है -चीन
उत्तराखण्ड राज्य का उच्च न्यायालय कहॉं पर है - नैनीताल
उत्तराखण्ड राज्य से लोकसभा के लिए कितने सदस्य चुने जाते है - 5 सदस्य
Conclusion-
आशा करता हूं दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई हो जिसमे हमने आपको बताया uttarakhand gk से संबंधित प्रश्न जिन्हें पढ़कर आप अपना ज्ञान और बढ़ा सकते हो|
Great delivery. Solid arguments. Keep up the good spirit.
ReplyDelete