IAS officer kaise bane, IAS officer ka kaam kya hota hai, IAS Kaise Bane In Hindi, IAS Officer Kaise Bane Jankari Hindi Me.
News4blog कि इस पोस्ट में आज हम आपको बताएंगे कि IAS officer kaise bane और साथ ही यह भी बताएंगेे कि IAS officer बनने के लिए क्या-क्या काम करना पड़ता है एक IAS officer ka kaam kya hota hai यह सब जानकारी हम आपको details मैंं बताने वाले हैं|
IAS बनने के लिए आपको अपना पूरा focus पढ़ाई पर करना होगा अगर आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ आईएएस की तैयारी करते हो तो आप ग्रेजुएशन तक IAS की परीक्षा देने के काबिल हो जाओगे|IAS की परीक्षा की तैयारी आप 1 साल के अंदर अंदर कर सकते हो अगर आप में इसके प्रति लगन है तो आप इसे 6 महीने में भी अपनी IAS ki taiyari को पूरा कर लेंगे चलिए
Read also- Upsc kya hai puri jankari hindi me
Read also- SSC क्या होता है SSC की तैयारी पूरी जानकारी जानिए हिंदी में
IAS बनने के लिए आपको अपना पूरा focus पढ़ाई पर करना होगा अगर आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ आईएएस की तैयारी करते हो तो आप ग्रेजुएशन तक IAS की परीक्षा देने के काबिल हो जाओगे|IAS की परीक्षा की तैयारी आप 1 साल के अंदर अंदर कर सकते हो अगर आप में इसके प्रति लगन है तो आप इसे 6 महीने में भी अपनी IAS ki taiyari को पूरा कर लेंगे चलिए
Read also- Upsc kya hai puri jankari hindi me
Read also- SSC क्या होता है SSC की तैयारी पूरी जानकारी जानिए हिंदी में
IAS kya hai आईएएस क्या है -
आईएएस परीक्षा हमारे देश की एक बहुत ही tough परीक्षा होती है जो यूपीएससी UPSC संचालित करता है UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) सिविल परीक्षा IAS, IPS, NDA जैसे 24 पदों के लिए परीक्षा आयोजित करती है अगर आप यूपीएससी के बारे में नहीं जानते तो यहां से पढ़िए यूपीएससी (UPSC) क्या हैIAS Officer Kaise Bane आईएएस ऑफिसर कैसे बने :
IAS officer बनने के लिए सबसे पहले आपको अपना mind setup करना होगा कि मुझे आई ए एस बनने के लिए दिन-रात पढ़ाई करनी है क्योंकि IAS बनना इतना आसान भी नहीं होता इसमें कितनी सच्चाई है यह केवल IAS ऑफिसर ही बता सकता है|
IAS officer बनने के लिए अगर आप simple पढ़ाई भी करते हो जिसमें आप उत्तीर्ण हो जाओ फिर भी आप आईएएस ऑफिसर बन सकते हो| इसके लिए आपको रात दिन एक करने की जरूरत नहीं अगर आप ज्यादा पढ़ाई भी करते हो तो ज्ञान आपका ही बढ़ेगा| IAS बनने के लिए पढ़ाई ही आप का मजबूत पक्ष होती है जिसे कारण आप आईएएस ऑफिसर की पद के लिए नियुक्त हो सकती हो|
IAS ki Full Form kya hai -
आईएएस की फुल फॉर्म होती है भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service)..
IAS officer का क्या कार्य होता है
IAS अधिकारी का काम होता है कि संसद में बनने वाले कानूनों को अपने मोहल्ले शहर में लागू करवाना एवं नए नए कानूनों को बनाने में अपना पूर्ण योगदान देना|
IAS के लिए योग्यता (आईएएस योग्यता)
IAS की परीक्षा को देने के लिए आपका ग्रेजुएशन complete होना आवश्यक है अगर आप अपने graduation के अंतिम वर्ष में है तो आप आईएएस की परीक्षा दे सकते हो
UPSC की परीक्षा के आवेदन के लिए आपके पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की डिग्री होनी जरूरी है तभी आप इसमें participate कर सकते हो|
IAS बनने के लिए आयु सीमा (Age for IAS)
•आईएएस बनने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष से रखी गई है
•सामान्य general जाति के लिए इसकी आयु 32 वर्ष रखी गई है जिसमें आप 6 बार आईएएस की परीक्षा दे सकते हो
•OBC वालों के लिए 35 वर्ष जिसने आप 9 बार आईएएस की परीक्षा दे सकते हो|
•SC ST के उम्मीदवारों के लिए 37 वर्ष रखी गई है जिसमें आप अपने वर्ष पूरे होने तक आईएएस की परीक्षा दे सकते हो|
IAS का पाठ्यक्रम (Syllabus of IAS)
UPSC द्वारा संचालित होने वाली परीक्षाओं में आपको क्वालीफाई के रूप में दो प्रश्नपत्र 200-200 अंको के पूछे जाएंगे जोकि ऑब्जेक्टिव type के होंगे.
पहले प्रश्न पत्र में आपको 2-2 अंको की प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि सामान्य ज्ञान से संबंधित होंगे और दूसरे प्रश्न पत्र में आपको 2.5-2.5 अंको की 80 प्रश्न पूछे जाएंगे जो CSAT (Civil Services Aptitude Test) से संबंधित होगी और दोनों प्रश्न पत्रों में minus marking भी होती है|
Conclusion----
आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसमें हमने बताया कि IAS की तैयारी कैसे करें साथ साथ हमने यह भी जाना IAS officer kaise bane.
अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो.
No comments:
Post a Comment
Comment Here