Download Free Books PDF

Thursday

Blogger Me Layout Width Size Kaise Badhaye Or Zoom Kare?

Hello Friends आज की इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं Blogger Me Layout Width Size Kaise Badhaye यह पोस्ट उन सभी ब्लॉगर के लिए हैं जो Mobile Se Blogging करते हैं और बहुत से ऐसे ब्लॉगर की हेल्प भी करेगा जो मोबाइल के अलावा लैपटॉप या फिर कंप्यूटर se blogging करते हैं इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं किस प्रकार से हम जब भी कोई Templates अपने website/blog मैं लगाते हैं तो कुछ ऐसे templates होते हैं जिनका Layout पूरा नहीं दिखता यानी हमें उस theme को edit करने में परेशानी होती है|

तो दोस्तों इस कारण से मैं यहां post लिख रहा हूं ताकि उन सभी ब्लॉगर की help हो सके जो इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो मैं इस पोस्ट में ही बताने वाला हूं blogger ke layout ki chodai/width kaise bada kare तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें इतना मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा तो चलिए जान लेते हैं| Blogger Me Layout Width Size Kaise Badhaye.

हमें पता है कि बहुत से ऐसे Blogger theme होते हैं जो आसानी से edit खो जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे टेंप्लेट होते हैं जिनका लेआउट हमारी मोबाइल स्क्रीन में पूरा नहीं दिखता जिससे हमें उस blog theme को coustmize करने में बहुत प्रॉब्लम आती है लेकिन मैं आज आपको ऐसी ट्रिक बताने वाला हूं जिसे आप किसी भी ब्लॉगर टेंप्लेट केल लेआउट को आप आसानी से एडिट कर सकते हो तो आप step by step पोस्ट को फॉलो करें|

Step 1. सबसे पहले आप अपने Google Play Store को open कर लीजिए और वहां सर्च कर लीजिए leena desktop UI और इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लीजिए|

Step 2. अब आप इंस्टॉल की गई एप्लीकेशन को ओपन कर लीजिए गूगल में जाके Blogger.com सर्च कीजिए और अपने ब्राउज़र के अकाउंट को sign in कर लीजिए|

Step 3. अब आप अपने layout मैं जाइए आप को ऊपर की साइड serch के right side me  (+)  (-) का आइकन दिख रहा होगा अब आप (-) आइकन पर क्लिक कर सकते हो जिससे blogger layout zoom कम होता जाएगा और आपको पूरा layout section दिखने लगेगा जिससे आप layout को आसानी से edit कर सकते हो|

Blogger Me Layout Width Size Kaise Badhaye


Note — आप केवल पहले से मौजूद Link/html/layout कोही एडिट कर सकते हो आप कोई अन्य add gadget नहीं कर सकते हो|

अब आप देख सकते हो नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में कि हमें पूरा layout दिखाई दे रहा है जिससे हम आसानी से अपने blogger theme एडिट कर सकते हैं|
Blogger Me Layout Width Size Kaise Badhaye


तो दोस्तों आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो जिस में मैंने बताया कि Blogger Me Layout Width Size Kaise Badhaye/ ब्लॉगर के ले आउट का zoom कैसे बढ़ाएं इसके द्वारा आप किसी भी टेंप्लेट को आसानी से एडिट कर सकते हो जिसमें layout zoom problem हो अगर आपको इस पोस्ट से related कोई समस्या आ रही हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हो......



1 comment:

Comment Here