Download Free Books PDF

Friday

ऊष्मागतिकी क्या है (Thermodynamics in hindi) तंत्र तथा परिवेश (System, surroundings)

ऊष्मागतिकी क्या है Thermodynamics in Hindi —
परिभाषा: ऊष्मागतिकी रसायन विज्ञान की वह शाखा होती है जिसके अंतर्गत हम ऊर्जा के विभिन्न रूपों तथा उनके परिणात्मक संबंधों का अध्ययन करते हैं  ऊष्मागतिकी (Thermodynamics) कहलाती है|
थर्मोडायनेमिक्स दो शब्दों से मिलकर बना है

1.Thermo — Temperature (ऊष्मा)
2.Dynamic— exchange (विनिमेय)

ऊष्मागतिकी क्या है Thermodynamics in Hindi

thermodynamic system in hindi—

तंत्र तथा परिवेश System and Surroundings  :

तंत्र (निकाय) क्या है (what is system) – ब्रह्मांड का वह विशिष्ट भाग जिसका अध्ययन ऊष्मागतिकी के अंतर्गत किया जा सकता है निकाय या तंत्र कहलाता है| यह ठोस द्रव गैस आदि हो सकते हैं

परिवेश क्या है (what is surrounding) – किसी उष्मा गति निकाय के परित: क्षेत्र जिसके साथ निकाय ऊष्मा तथा द्रव्यमान आदान प्रदान करने में सक्षम होता है परिवेश कहलाता है|

निकाय के प्रकार Type of system —-- निकाय तीन प्रकार के होते हैं

1. विवृत या खुला तंत्र Open System – वह निकाय जिसमें निकाय तथा परिवेश के मध्य द्रव्यमान M तथा ऊष्मा Q का विनमेय संभव हो open system कहलाता है| उदाहरण किसी खुले बीकर में रखा गर्म जल

2.संवृत्त या बंद तंत्र Closed System —-- वह निकाय जिसमें निकाय तथा परिवेश के मध्य केवल Heat उस्मा का विनिमेय संभव हो द्रव्यमान का नहीं closed system कहलाता है उदाहरण— ढक्कन बंद बोतल में रखा पानी

3. एकल या विलगित तंत्र Isolated System —-- वह ऊष्मागतिकी निकाय जिसमें ना तो उसमें और ना ही द्रव्यमान का विनिमय हो आइसोलेटेड सिस्टम Isolated System कहलाता है|
उदाहरण — थरमस

Tags— ऊष्मागतिकी, Thermodynamics in hindi, तंत्र तथा परिवेश, System and surrounding in hindi, usmagatiki kya hai, thermodynamic rules in hindi, heat, thermodynamic in chemistry, thermodynamic system in hindi

2 comments:

  1. ऊष्मागतिकी क्या है Thermodynamics in Hindi

    ReplyDelete
  2. ऊष्मागतिकी क्या है (Thermodynamics in hindi) तंत्र तथा परिवेश (System, surroundings)

    ReplyDelete

Comment Here